Tips For Newly Married Couples । शादी के बाद का एक साल हो सकता है दिक्कतों से भरा, नए नवेले जोड़े के काम आएंगे ये टिप्स

By एकता | Jan 31, 2023

एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। बहुत से लोगों के घरों में शादी की शहनाई बज चुकी होगी और कई के घरों में इसकी तैयारी जोरो-शोरो से चल रही होगी। ऐसे में अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू कर चुके हैं या जल्द ही शुरू करने वाले हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है। शादीशुदा जिंदगी का शुरुआती एक साल बहुत ही नाजुक होता है। यह समय दूल्हा-दुल्हन के लिए थोड़ा परेशानियों भरा हो सकता है। इसके पीछे नए घर और लोगों के बीच आकर रहना और एडजस्ट करने जैसे कई कारण हो सकते हैं। कई बार पति-पत्नी से कई मौकों पर छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है, जो मतभेद का कारण बन सकती है। आमतौर पर चीजें ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार बात बिगड़ जाती है और रिश्ते में खटाश आ जाती है। शादीशुदा जिंदगी के कुछ महीनों में ही रिश्ते में खटाश आना अच्छी बात नहीं है। इसलिए शादी के बंधन को अटूट बनाए रखने के लिए कपल्स को कुछ बेहद ही जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनके बारे में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।


एक-दूसरे से बात करनी सबसे ज्यादा जरुरी

शादी के शुरुआती महीनों में दूल्हा और दुल्हन को बहुत सारी चीजों को लेकर एक-दूसरे और परिवार के साथ एडजस्ट करना पड़ता है। एडजस्ट करना सुनने में भले ही आसान लगे, लेकिन असल जिंदगी में यह बहुत ही कठिन होता है। आमतौर पर जब कपल से एक-दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पाते हैं तो लड़ने लगते हैं। शादी के तुरंत बाद लड़ाई-झगडे होना अच्छी बात नहीं है, इसलिए बेहतर यही है कि इस बारे में एक-दूसरे से बात की जाए। बातचीत करने से हर समस्या का हर निकला जा सकता है। इसके अलावा दिल खोलकर बातें करने से रिश्ता भी मजबूत होता है।

 

इसे भी पढ़ें: Communication Tips । इंटिमेट लाइफ को रोमांच से भर देता है कम्युनिकेशन, इन टिप्स की मदद से पार्टनर के साथ शुरू करें बातचीत


एक-दूसरे पर पाबंदियां लगाने से बचें

शादी के शुरुआती महीनो में वैसे ही लोगों पर बहुत सी पाबंदियां लगी होती हैं। ऐसे में अगर कपल भी एक-दूसरे पर और पाबंदिया लगाने लगता है तो इसकी वजह से रिश्ता खराब हो सकता है। शादी की शुरुआत में ही अगर रिश्ता ख़राब हो जाएगा तो फिर आगे इसमें प्यार बनाए रखना कपल के लिए मुश्किल हो सकता है। जब रिश्ता नया होता है, तब कपल को एक-दूसरे को जानने का समय देना चाहिए ताकि एक-दूसरे की पसंद नापसंद का पता चल सकें। जब लोग पार्टनर की पसंद-नापसंद से वाकिफ हो जाते हैं तब वह खुद ही उनके अनुसार एडजस्ट करने लगते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । फिजूलखर्ची की वजह से हो रहे हैं झगड़ें? इन टिप्स की मदद से पार्टनर के साथ मिलकर आसानी से कर पाएंगे बचत


परिवारवालों से भी बातचीत करनी है जरुरी

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार भी हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। इसलिए दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद एक-दूसरे के साथ साथ परिवारवालों से भी बातचीत करनी चाहिए। ऐसा करने से दोनों को परिवार के साथ एडजस्ट करने में आसानी होगी। इसके अलावा परिवार के साथ बातचीत और हंसी मजाक करने से घर का माहौल भी खुशनुमा होगा और रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

New Year 2025: साल 2025 में विज्ञान और तकनीक में सबसे आगे होगा, Agentic AI करेगा कमाल

BPSC छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रशांत किशोर, गांधी मैदान में बुलाई छात्र संसद

प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों, जलप्रपातों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है पचमढ़ी

Samsung Galaxy Ring 2 जल्द हो सकती है लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगी बेहतरीन बैटरी लाइफ