आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत तो समझिए शनिदेव हैं मेहरबान, जल्द बदल जाएगी किस्मत

By प्रिया मिश्रा | Jun 22, 2022

शास्त्रों में शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है।  ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। माना जाता है कि अगर शनिदेव रुष्ठ हो जाएं तो व्यक्ति को जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जिस भी व्यक्ति पर शनिदेव प्रसन्न हों उसके जीवन में कभी भी धन, वैभव और यश में कमी नहीं आती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जब भी किसी पर शनिदेव की कृपा होती है या होने वाली होती है तो व्यक्ति को कुछ संकेत मिलने लग जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से संकेत हैं जो बताते हैं कि व्‍यक्ति पर शनि की कृपा होने लगी है या होने वाली है -


शनिवार के दिन जूते-चप्पल चोरी होना 

अक्सर मंदिर या घर के बाहर से जूते-चप्पल चोरी हो जाते हैं। लेकिन अगर शनिवार के दिन जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो समझिए आप पर शनिदेव की कृपा बरसने वाली है। शनिवार के दिन जूते-चप्पल चोरी होने का मतलब शनिदेव के आशीर्वाद से आपकी किस्मत के ताले खुल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत तो समझ लें घर में आने वाली हैं माँ लक्ष्मी

अचानक पैसे मिलना 

अगर आपको अचानक कहीं से पैसे मिल जाएं यह आप बिना ज़्यादा मेहनत के अमीर बनने लगे तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। इसका मतलब शनिदेव की कृपा से आपको धन वैभव और ऐश्वर्य की कमी नहीं होगी। जीवन में धन कमाने पर खूब दान पुण्य करें और गरीबों की मदद करें। जो लोग जरूरतमंदों की मदद करते हैं शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहती है।


मान-सम्मान बढ़ना

अगर समाज में आपका मान सम्मान बढ़ने लगे तो यह भी शनिदेव की कृपा का संकेत है। जब किसी व्यक्ति पर शनि देव प्रसन्न होते हैं तो उस व्यक्ति की समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ने लगती है। ऐसा होने पर शनिदेव का धन्यवाद करें और उनका पूजा पाठ करें।

इसे भी पढ़ें: जून में पैदा हुए लोग होते हैं बेहद मूडी और दिलदार, जानें इनका स्वाभाव और व्यक्तित्व

सेहत अच्छी रहना

जिन लोगों पर शनिदेव की कृपा होती है उनकी सेहत अच्छी रहती है। अगर आप लंबे समय से स्वस्थ रह रहे हैं या आपको किसी तरह का कष्ट नहीं है तो इसका मतलब आप पर शनिदेव मेहरबान हैं। ऐसा होने पर रोगियों की मदद के लिए दान करें और शनिदेव की पूजा करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

लाडकी बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के संबंध में जांच की जाएगी : Aditi Tatkare

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी