UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये सवाल, गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या होगा?

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 28, 2024

हाल ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कई सवाल पूछे गए हैं, जिनका जवाब शायद ही आप जानते होंगे। रंगत और मेहनत में पुल्लिंग कौन? इसका सही उत्तर मेहनत है। गीदड़ का स्त्रीलिंग क्या है? नीचे दिए गए विकल्पों में गीदड़िया, गीदड़िन, गीदड़, गीदड़ी में से गीदड़ी सही है। सार, रुप, आय, विवाद में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? इसका सही जवाब है आय। गौरतलब है कि 3 दिन चली पुलिस भर्ती परीक्षा में रीजनिंग के इस तरह के सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाकर रख दिया। बता दें कि, शहर में पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से तीन दिन तक चली थी। अभी 30 और 31 अगस्त होने वाली है।

सामान्य अध्ययन में यूपी स्पेशल के भी सवाल कम आए

इस बार सामान्य अध्ययन में यूपी स्पेशल के प्रश्न नहीं आए। पिछली बार 8-10 प्रश्न आए थे। हालांकि, इस बार केवल दो ही सवाल आए। 

परीक्षा में इस तरह के सवाल पूछे गए। वेदों में मान अधिकार किस अवधारणा में दर्शाया है, भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी क्या है जैसे प्रश्न पूछे गए। इस बार परीक्षा का लेवल उच्च रहा है। पुस्तकों, फुल फार्म, साइबर सेल से भी प्रश्न पूछे गए। एप्टीट्यूड के सवाल काफी कम आए।

रीजनिंग के सवाल

रीजनिंग के सवालों में पूछा गया कि अनीश की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा कि उसकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है, वह महिला अनीश से किस प्रकार संबंधि है। वहीं, पूछा गया एक क्लास में सांबू ऊपर से 10वें और नीचे से 36वें स्थान पर है तो कक्षा में कितने छात्र हैं।

हिंदी के सवाल

श्याम को पुस्तक पढ़नी है, यह किस वाच्य में है। यामा के रचयिता कौन हैं। मौखिर, मयंक, विकार, मुखर में मौन किसका विलोम है जैसे सवाल पूछे गए।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti