Modi 3.0 Oath Ceremony । मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ये सांसद, सामने आये नाम, पीएम आवास पर बैठक

By एकता | Jun 09, 2024

नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में गठबंधन सरकार के अध्यक्ष के तौर पर लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले कुछ नवनिर्वाचित सांसदों को मोदी के आवास पर उनके साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बुलाए गए सासंदों को आज शाम केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है। हालाँकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।


मोदी के आवास 7 एलकेएम पर पहुंचने वाले सांसदों में बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, HAM केजीतन राम मांझी, RLD नेता जयंत सिंह चौधरी, एलजेपी (आर) के चीफ चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की अनुप्रिया पटेल समेत कई नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी नेता आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Big Breaking: LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, सेनाएं हाई अलर्ट पर

Port Blair Airport पर रात के समय सफलतापूर्वक उतरा Air India का विमान

कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

Bangladesh में लॉन्च हुआ ज्वैलरी ब्रांड Tanishq, इस ग्रुप से मिलाया हाथ