किम जोंग की मौत की अफवाह से लेकर अमेरिकी चुनाव! जानिए साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय जगत के 10 बड़े घटनाक्रम

By निधि अविनाश | Dec 18, 2020

कोरोना महामारी से लेकर नस्लीय न्याय के लिए एक वैश्विक आंदोलन, साल 2020 में काफी सारी अंतरराष्ट्रीय घटनाएं हुई और अब जब साल का अंतिम महीना भी खत्म होने को आ रहा है तो एक बार इस साल में हुए अंतरराष्ट्रीय जगत के 10 बड़े घटनाक्रम को एक और बार विस्तार से जान लेते है।

इसे भी पढ़ें: 60 अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन से की H-1B वीजा धारकों को लेकर ये अपील

 कोरोना महामारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 जनवरी 2020 को घोषणा की कि चीन के वुहान से घातक कोरोना वायरस आया है। कुछ ही महीनों में, वायरस दुनिया भर में 20 मिलियन से अधिक लोगों में फैल गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 751,000 मौतें हुईं।

 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का महाभियोग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जनवरी में महाभियोग के मुकदमे का सामना करना पड़ा। बता दें कि ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी थी। लेकिन ट्रंप पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए गए और वह अंततः 5 फरवरी को सीनेट द्वारा महाभियोग के मुकदमे से मुक्त हो गए है।

Black Lives Matter आंदोलन 

इस साल जॉर्ज फ्लॉयड, अहमद एर्बी और ब्रायो टेलर की पुलिस द्वारा की गई हत्याओं ने पुलिस की बर्बरता और नस्लीय अन्याय को समाप्त करने की मांग के लिए दुनिया भर में शांतिपूर्ण के साथ-साथ हिंसक प्रदर्शनों और दंगों की एक लहर चली। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए और प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया।प्रदर्शनकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। मिनीपोलिस में तब प्रदर्शन भड़क उठे जब एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया। फ्लॉयड की बाद में चोटों के कारण मौत हो गई।

किम जोंग उन की मौत की अफवाह 

किम अपने दादा एवं उत्तर कोरिया के संस्थापक की 15 अप्रैल को 108 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें फैल गईं थीं। जिसके बाद यह भी कहा गया कि उनकी मौत हो गई है। दरअसल, किम अपनी बिगड़ती तबीयत के बाद से मीडिया में दिखना बंद हो गए थे जिसके कारण  यह अफवाह फैलने लगी की उनकी मौत हो गई है। लेकिन 20 दिन बाद एक रिबन काटने वाले समारोह में राज्य मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों में किम के नजर आने के बाद दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने दावा किया कि किम ने यह सब एक नाटक किया था।

बाइडेन डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने

3 नवंबर 2020 को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए। बाइडेन का मुकाबला तीन नवंबर को होने वाले मतदान में रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुआ।

ट्विटर हैक 

फ्लोरिडा के एक किशोर ने बिटकॉइन घोटाले में जो बाइडेन, बिल गेट्स, एलन मस्क और कान्ये वेस्ट जैसे प्रमुख व्यवसाय और राजनीतिक लोगों  के ट्विटर अंकाउट को हैक किया था।

बेरुत विस्फोट 

लेबनान की राजधानी बेरुत में 4 अगस्त को भीषण विस्फोट देखने को मिला। 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के आकस्मिक विस्फोट के कारण राजधानी के कई हिस्से हिल गए और घंटों तक आकाश में काला धुआं उठता रहा। यह धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग इससे परमाणु बम धमाका समझने लगे। इस धमाके में कम से कम 190 लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हुए।

कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक वीपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया

 55 वर्षीय हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनी गई।राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने हैरिस को 13 अगस्त 2020 को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना। जानकारी के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। 

कैलिफ़ोर्निया जंगल की आग 

दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के जंगल में लगी आग ने भीषण रूप लिया जिसकी वजह से करीब 1,00,000 लोगों को वहां से निकलना पड़ा। आग में दर्जनों घर नष्ट हो गये। बता दें कि इस आग को बुझाने में कई दिन लगे। बता दें कि यह आग इतनी भयावह थी की इससे आसमान का रंग तक बदल गया था। इसकी तस्वीर खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया में शेयर की। ऐसी स्थिति में कैलिफ़ोर्निया को देखने के बाद लोग इसे दुनिया का अंत तक मानने लगे थे।

US सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग का निधन

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का कैंसर से 19 सितंबर को निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं और उन्हें महिला अधिकार और सामाजिक न्याय का पुरोधा माना जाता है। अमेरिका की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के पद पर पहुंचने वाली गिन्सबर्ग दूसरी महिला थीं। उन्होंने पूरी जिदंगी लैंगिक समानता की वकालत की और उनकी ख्याति सतर्क और संयमित न्यायाधीश की रही। उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट ने उनके निधन पर कहा, ‘‘ हमारे देश ने ऐतिहासिक कद की न्यायमूर्ति को खो दिया।  

ट्रम्प हुए COVID-19 पॉजिटिव

राष्ट्रपति ट्रम्प ने 2 अक्टूबर को घोषणा की कि वह और पहली महिला मेलानिया ट्रम्प की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।ट्रंप को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में तीन दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति हुए घोषित

जो बाइडेन 7 नवंबर 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन गए, जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प को अपने जन्म राज्य, पेंसिल्वेनिया से भारी वोट से हराया। बता दें कि यह चुनाव सबसे विवादास्पद चुनावों में से एक माना गया। इसके साथ ही अमेरिका के निर्वाचन मंडल ने 15 दिसबंर2020 को जो बाइडन को देश के राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए बहुमत देकर उनकी जीत की औपचारिक पुष्टि कर दी, जिसके बाद बाइडन ने कहा कि ‘‘अब एकजुट होने, जख्मों को भरने और पन्ना पलटने’’ का समय आ गया है। इसके साथ ही निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस कानूनी लड़ाई को विराम लग गया, जिसमें चुनाव में व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया गया था।

प्रमुख खबरें

हम केंद्र सरकार के साथ...बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलीं ममता बनर्जी

Health Tips: फ़्लूइड रिटेंशन की वजह से महिलाओं में हो सकता है साइक्लिक एडिमा, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

INS Arighat Missile Test | भारतीय नेवी की ताकत को और मिला जोर! आईएनएस अरिघाट से परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा निंदनीय : अशोक गहलोत