ऑफिस की इन गलत आदतों के कारण बढ़ सकता है आपका वजन, आज ही छोड़ दें

By प्रिया मिश्रा | May 19, 2022

आजकल वर्क फ्रॉम होम और डेस्क जॉब कल्चर के कारण हम पूरे दिन ऑफिस में चेयर पर बैठे रहते हैं। ऐसे में दिनभर कोई खास मेहनत ना करने के कारण  धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगता हैं। इसके अलावा काम में व्यस्तता के कारण हम कुछ ऐसी आदतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जिससे मोटापा बढ़ने लगता है। मोटापा ना केवल देखने में खराब लगता है, बल्कि अपने साथ कई बीमारियाँ भी लेकर आता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑफिस की किन आदतों से मोटापा बढ़ सकता है -


धूप के सम्पर्क में न आना 

आजकल ज्यादातर लोगों की डेस्क जॉब है। ऐसे में धूप के संपर्क में ना आने से बॉडी की सर्केडियन रिदम अनियंत्रित हो जाती है। इससे शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है और वजन बढ़ने लगता है।

इसे भी पढ़ें: मसूड़ों का कालापन दूर करने के लिए आजमाएँ ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

रात को देर तक जागना 

आजकल मोटापा एक आम समस्या बन गया है। इसका मुख्य कारण है अनियमित जीवनशैली। आजकल अधिकतर युवाओं को रात में देर से सोने की आदत है। नींद ना पूरी होने पर भूख ज्यादा लगती है, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है।


मील स्किप करना 

आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली में लोग अक्सर मील स्किप कर देते हैं। कुछ लोग समय की कमी के कारण खाना नहीं खा पाते हैं तो कुछ लोग वजन घटाने के लिए मील स्किप करते हैं। लेकिन खाना छोड़ने की आदत से आपका वजन ज्यादा बढ़ सकता है।


अनहेल्दी खाना 

ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वे ऑफिस डेस्क पर बैठे-बैठे कुछ ना कुछ अनहेल्दी खाते रहते हैं। ऐसे में जंक फूड का अधिक सेवन करने से मोटापा बढ़ने लगता है।


जल्दी-जल्दी खाना 

कुछ लोग बिजी होने के कारण जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं। लेकिन खाने को ठीक से चबाकर न खाने की वजह से मोटापा बढ़ने लगता है। हेल्थ एक्सपोर्ट्स हमेशा खाने को अच्छी तरह चबाकर खाने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें: आर्म फैट को कम करने के लिए करें यह एक्सरसाइज

दिनभर कुर्सी पर बैठे रहना 

ज्यादातर लोग ऑफिस डेस्क पर एक ही कुर्सी पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं। कम चलने फिरने और स्वस्थ जीवन शैली के कारण वजन बढ़ सकता है। इसलिए हर आधे घंटे में अपनी ऑफिस चेयर से उठकर थोड़ी चहलकदमी करें।


अधिक तनाव लेना  

आजकल के आधुनिक जीवन शैली में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है। ऑफिस की डेडलाइंस या काम की टेंशन भी आपके मोटापे का कारण बन सकती है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा