Green Tea Face Pack: हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट हैं ये ग्रीन टी के फेस पैक, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Aug 30, 2024

Green Tea Face Pack: हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट हैं ये ग्रीन टी के फेस पैक, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

ग्रीन टी में कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। जो वेट लॉस में काफी मददगार मानी जाती हैं। वहीं सुबह चाय की जगह रोजाना ग्रीन टी पीना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसको पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन टी पीने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने के काम भी आती है। आप ग्रीन टी का फेसपैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। बता दें कि ग्रीन टी का फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए लाभकारी होता है।


इसके फेस पैक से पिंपल्स से छुटकारा मिलता है और यह पोर्स को क्लीन करता है। इससे बार-बार फेस पर मुंहासे नहीं आते हैं और चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको अलग-अलग तरीके के ग्रीन टी के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जिद्दी डार्क सर्कल्स और झुर्रियां होगी दूर, बस घर पर बनाएं इमली का फेस पैक


ड्राई स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए ग्रीन टी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी को उबाल लें और इस मिक्सर में पीस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद और दही मिलाकर फेस पर अप्लाई करें। यह फेस पैक स्किन को नमी देने के साथ ग्लो भी बढ़ाता है। ग्रीन टी के पानी के साथ भी यह फेस पैक बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस फेस पैक का टेक्स्चर सही रखने के लिए आधा छोटा चम्मच बेसन मिला लें।


ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

ऑयली स्किन वाले लोग एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी को थोड़े पानी में उबाल लें। इस इस पानी में मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर अपना चेहरा धो कर सुखा लें। अब इस फेसपैक को 15-20 मिनट के लिए अप्लाई करें और चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। यह फेस पैक एक्स्ट्रा ऑयल को फेस पर आने से रोकता है और यह पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है।


कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक

बता दें कि कुछ लोगों की माथे, नाक और ठुड्डी की आसपास की त्वचा ऑयली होती है। तो अन्य हिस्से थोड़े रुखे होते हैं। ऐसी त्वचा के लिए ओटमील में ग्रीन टी का पानी मिलाएं और एक चम्मच शहद मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब जब ओटमील मुलायम हो जाए, तो इसको फेस पर अप्लाई करें और फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप