इन चार युवा खिलाड़ियों को नहीं मिला T20 विश्वकप खेलने का मौका, टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते थे ट्रंप कार्ड

By अंकित सिंह | Oct 05, 2021

इस वक्त देश में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। यूएई में ही इस बार टी-20 विश्व कप की होने जा रहा है। आईपीएल के ठीक बाद T20 का भी आयोजन किया जाएगा। भारत टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है जिसमें ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि अगर देखा जाए तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका इस बार का T20 विश्व कप खेलने का सपना टूट गया है। ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: चयन मेरे हाथ में नहीं है, विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर बोले हर्षल पटेल


पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से खेलने का मौका मिल चुका है। हालांकि IPL में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत करते हुए पृथ्वी शॉ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन टी-20 विश्व कप में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया जाना कहीं ना कहीं रास नहीं आ रहा है। अगर पृथ्वी शॉ को T-20 विश्वकप के लिए टीम में रखा जाता तो वह भारत के लिए ओपनिंग कर सकते थे और वह एक सफल ओपनर साबित हो सकते थे जो भविष्य में टीम के लिए ओपनिंग कर सकते थे। पृथ्वी शॉ फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं।


देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। अब तक वह 26 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 822 रन बनाए हैं। देवदत्त पडिक्कल के नाम पर एक शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है। लेकिन टी-20 विश्व कप में उन्हें भी ड्रॉप किया गया। आईपीएल में अपना लोहा मनवा चुके देवदत्त टी-20 विश्वकप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड हो सकते थे। हाल में ही शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका की टीम के साथ गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से प्रभावित हैं ब्रैड हॉग, कहा- भविष्य में बन सकते हैं भारतीय टीम का कप्तान


चेतन सकारिया

क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि चेतन सकारिया को भी टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था। चेतन सकारिया अच्छे गेंदबाज हैं और दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे भुनेश्वर कुमार का वह विकल्प साबित हो सकते थे। आईपीएल 2021 में भी चेतन का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। सामान्य परिवार से आने वाले चेतन आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।


मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हम सबको पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह किस तरह की गेंदबाजी भारत के लिए करते रहे हैं। मोहम्मद सिराज को भारतीय कप्तान विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता है। लेकिन उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर रखा गया है। सिराज टी-20 विश्व कप में जगह बना पाने में नाकाम रहे। भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। सिराज डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा