By एकता | Apr 04, 2022
सेक्स करना भला किसे नहीं पसंद होता? हर कोई अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा और आनंद भरा सेक्स सेशन चाहता है। पर क्या हो अगर आपका पार्टनर सेक्स के दौरान कुछ ऐसा कह दे या कर दे जिसको सुनकर या देखकर आपका अच्छा भला मूड ही ख़राब हो जाए। आज के अपने इस लेख में हम महिलाओं को कुछ ऐसी हरकतों बताने जा रहे हैं जो यकीनन वह सेक्स के दौरान अनजाने में करती होगी जिससे उनका और उनके पार्टनर का मूड ख़राब हो सकता है। चलिए जानते हैं-
सेक्स के दौरान आनंद लेने का नाटक करना
सेक्स के दौरान अगर किसी महिला को सुख नहीं मिल पता तो वह अपने पार्टनर को खुश करने के लिए नाटक करती है। महिलाओं को लगता है कि उनके पार्टनर को यह चीज पता नहीं चलेगी। कई पुरुष इस बात पर ध्यान नहीं देते पर जो देते हैं उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती कि उनकी परफॉरमेंस उनके पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पा रही है। इस स्थिति से बचने के लिए अपने पार्टनर से बात करें कि आपको बेड पर क्या अच्छा लगता है ताकि आप सेक्स के दौरान सुख प्राप्त कर सकें।
एक ही जगह पर सेक्स करते रहना
ज्यादातर महिलाएं सिर्फ बेडरूम में ही सेक्स करना पसंद करती है। अगर आप भी ऐसी महिलाओं में शामिल है तो आपको अपनी सेक्स लाइफ पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप अच्छे से सेक्स करना चाहती हैं और इस दौरान सुख प्राप्त करना चाहती हैं तो बेडरूम से बाहर निकलकर अपने पार्टनर के साथ सेक्स ट्राई करें। किचन, बाथरूम, आदि जगहों पर सेक्स करने से आपकी जिंदगी से बोरियत ख़त्म हो सकती है।
हमेशा सेक्स के लिए मना करना
एक थके हुए दिन के बाद भी पुरुष बेड पर पूरी तरह से एक्टिव रहना पसंद करते हैं, लेकिन महिलाएं इसके उल्ट होती हैं। पूरे दिन थकावट का सामना करने के बाद महिलाएं आराम करना पसंद करती है। आराम करने के लिए वह अपने पार्टनर को सेक्स के लिए भी मना कर देती हैं। पर हर बार सेक्स के लिए अपने पार्टनर को मना करना कोई अच्छी बात नहीं है। यह बात आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते में दरार डाल सकती है। इसलिए महिलाएं खुद को एक्टिव रखने के तरीके ढूंढे।