By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 12, 2024
यदि आपको डायबिटीज है, तो आप अनहेल्दी फूड से बचना चाहिए और संतुलित आहार लेना जरुरी है। वास्तव में, आपको ब्लड शुगर लेवल को कम करने के लिए जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए।
जानें कैसे जड़ी-बूटियां शुगर लेवल को कंट्रोल रखती है?
आयुर्वेद एक पांरपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति है जो जड़ी-बूटियों और मसालों के प्रयोग को प्रोत्साहित करती है। आयुर्वेद में कई चिकित्सीय विशेषताएं हैं जो शुगर लेवल को प्राकृतिक रुप से प्रबंधन में मदद करती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ आयुर्वेदिक टिप्स के जरिए डायबिटीज रोगियों को हर्ब्स की मदद से कई चमत्कारिक फायदे मिलेंगे।
गिलोय
गिलोय एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिसकी मदद से इम्यूनिटी, शुगर लेवल , कफ और सर्दी में राहत मिलती है। यह लिवर के लिए काफी हेल्दी है, गिलोय स्वाद में कड़वी जरुर होती है लेकिन इसके परिणाम काफी अच्छे होते है। इसमें एंटीडायबिटीक के गुण निशा आमलकी होते है जो शुगर लेवल को नियंत्रित रखती है।
त्रिफला, मंजिष्ठा और गोक्षुर
त्रिफला, मंजिष्ठा और गोक्षुर शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ-साथ यह लिवर और किडनी को सुरक्षित रखने का कार्य करता है। त्रिफला, मंजिष्ठा और गोक्षुर
के सेवन से अनगिनत फायदे होते है। इन तीनों का डिटॉक्स कॉम्बो लिवर की रक्षा के साथ-साथ डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है।
शुनठि, पिप्पली और मारीच
यह तीनों जड़ी-बूटियां एंटीडायबिटीक गुणों से भरपूर है। शुनथि, पिप्पली और मारीच शुगर लेवल को कंट्रोल करती है। इसके सेवन से डायबिटीज रोगियों को काफी सहयाता मिलती है।
अश्वगंधा
अश्वगंधा एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिसके कई फायदे है, अश्वगंधा तनाव को दूर करने में सहायक होता है। यह थकावट को भी दूर करता है इसके साथ ही अश्वगंधा इम्यूनिटी को मजबूत करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है।