जून में ये 5 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए आपके जीवन में क्या होगा प्रभाव

By प्रिया मिश्रा | Jun 02, 2022

साल का छठा महीना यानी जून का महीना शुरू हो चुका है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जून माह में कई बड़े ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होने वाला है। इस लिहाज से जून माह बेहद खास रहने वाला है। ज्योतिषगणना के अनुसार, जून माह में गुरु, सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल की स्थितियों में बदलाव होगा। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं जून माह में कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: हाथ में हैं ये रेखाएं तो हमेशा बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी

3 जून को बुध होंगे व्रकी

ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बुध ग्रह 3 जून 2022 को मार्गी होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध के मार्गी होने से वाणी, वाणिज्य, गणित और तर्क शास्त्र आदि पर प्रभाव देखने को मिलेगा। जो लोग गाड़ी या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का विचार बना रहे हैं, वे बुध के मार्गी होने के बाद खरीद सकते हैं।


सूर्य ग्रह का गोचर

पंचांग के अनुसार 15 जून 2022 को ग्रहों के राज्य सूर्य का गोचर होने जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति कहते हैं। वृषभ राशि से निकलकर सूर्य अब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो मान सम्मान और यश की प्राप्ति होती है। वहीं सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति के स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।


बृहस्पति ग्रह का गोचर

पंचांग के अनुसार 20 जून को बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में वक्री होंगे। बृहस्पति को धन वैभव वैवाहिक जीवन संतान और विद्या का कारक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: जीवन की समस्याओं को दूर करेंगे फिटकरी के ये वास्तु उपाय, घर में आएगी खुशहाली

शुक्र ग्रह का गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में शुक्र ग्रह का गोचर भी महत्वपूर्ण रहेगा। पंचांग के अनुसार 22 जून को शुक्र का गोचर कर्क राशि में हो रहा है। शुक्र ग्रह को सुख संपत्ति धन और कीर्ति का कारक माना गया है।


मंगल ग्रह का गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में मेष राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है। इससे पहले मेष राशि में राहुल पहले से ही विराजमान है। मेष राशि के स्वामी मंगल ही हैं इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा