इन 5 जंक फूड को खाने से नहीं होगा कोई नुकसान, सेहत के लिए हैं फायदेमंद

By प्रिया मिश्रा | Jan 26, 2022

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि जंक फूड हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। यह खाने में तो टेस्टी होता है लेकिन इससे बीमारियों और सेहत खराब होने का डर रहता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ जंक फूड ऐसे भी होते हैं जो हमारे स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 हेल्दी जंक फूड के बारे में बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: काढ़ा पीने से फायदा ही नहीं, हो सकते हैं यह नुकसान भी, जानिए

डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होता है और इसमें अन्य चॉकलेट की तुलना में कम शुगर होती है। डार्क चॉकलेट हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। इसमें मौजूद पोटैशियम और कॉपर दिल संबंधी रोगों को रोकने में मदद करते हैं। डार्क चॉकलेट में सेरोटोनिन की अच्छी मात्रा होती है जिससे तनाव कम होता है। डार्क चॉकलेट का सेवन करने से चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं।


पॉपकॉर्न

कई लोग यह सोचकर पॉपकॉर्न नहीं खाते हैं कि यह हल्दी नहीं होता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉपकॉर्न आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। पॉपकॉर्न खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और भूख कम लगती है। इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और अन्य मिनरल्स पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करते हैं।


आइसक्रीम 

आइसक्रीम को अनहेल्दी माना जाता है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में कैलोरी और शुगर होती है। लेकिन कभी-कभी आइसक्रीम खाना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स की अच्छी मात्रा होती है जो हमारी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: रोजाना एक गिलास दूध में मिलाकर पिएँ गुड़, मिलेंगे ये 7 चमत्कारी लाभ

पोटैटो चिप्स

आमतौर पर लोगों का यह मानना होता है कि पोटैटो चिप्स से मोटापा बढ़ता है। लेकिन अगर पोटैटो चिप्स एमएसजी (MSG) फ्री हो तो इससे आपको आलू में मौजूद पूरा पोषण मिल सकता है।


बर्गर 

बर्गर में काफी अधिक कैलोरी होती है इसलिए यह सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। लेकिन कभी-कभी बर्गर खाना आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है। बर्गर में टमाट,र लेट्यूस, प्याज और आलू जैसी सब्जियों का इस्तेमाल होता है जिससे शरीर को प्रोटीन और विटामिन मिलता है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

ये बात आप जयराम जी को भी बताइए...जब राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को जगदीप धनखड़ ने दी सलाह

Newsroom | पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का भविष्य खतरे में हैं! PTI का विरोध प्रदर्शन बन रहा घाटे का सौदा? पूर्व प्रधानमंत्री का राजनीतिक सफर ऐसा था

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, 8000 रन और 200 विकेट कर चुका है अपने नाम

अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे! शिव मंदिर बताने वाली याचिका मंजूर, शुरू हुई सियासत