सर्दियों में डैंड्रफ के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है ये 5 हेयर ऑयल

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 23, 2024

सर्दियों के दौरान बालों को लेकर के लिए काफी समस्याएं बढ़ने लगती है। इस मौसम में बालों की केयर ढंग से नहीं हो पाती और ऊपर से बालों में डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बालों में रुसी, खुजली और स्कैल्प ड्राई  होने लगता है। सर्दियों के मौसम में शरीर में नमी के कारण से सिर की त्वचा रुखी हो जाती है। डैंड्रफ से निपटने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका है एंटी-डैंड्रफ हेयर ऑयल बालों में लगाएं, इसे आप घर परबना सकते हैं या फिर बाजार से खरीद सकते ।

नारियल तेल के साथ नींबू का रस


नारियल का तेल आपके घर में जरुर होगा। बता दें कि, नारियल का तेल लॉरिक एसिड से भरा होता है, जो रोगाणुरोधी गुण से भरपूर होता है। इसके साथ ही आप नारियल तेल के साथ नींबू मिलाकर जरुर लगाएं। यह हमारे बालों की जड़ों में पहुंचकर रुसी को नियंत्रित करता है।


टी ट्री ऑयल


टी ट्री के पत्तियों के भाप से डिस्टलेशन से बनाया जाता है। इसमें एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरिया के गुण होते हैं। इस तेल से सप्ताह में दो बार हल्की मालिश कर सकते हैं। सिर की त्वचा साफ होती है और घने बाल भी उगते हैं। बाजार में भी टी ट्री हेयर मिलते हैं, जिनका आप यूज कर सकते हैं।


थाइम हेयर ऑयल


थाइम एक जड़ी बूटी है जिसमें कुछ फूल वाले पौधों के सूखे एरिअल भाग में शामिल होते हैं। यह अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। इसलिए, थाइम तेल की मदद से आप अपने सिर से रूसी, पपड़ी बनना, खुजली और अन्य फंगल संक्रमण को जड़ से खत्म होता है। बाजार में आपको यह हेयर ऑयल मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


रोजमैरी और पेपरमिंट ऑयल


डैंड्रफ की समस्या से बचने के लिए आप पेपरमिंट और रोजमैरी का ऑयल से मालिश करना सबसे बढ़िया है। इस हेयर ऑयल में सूजन-रोधी और एंटीफंगल के गुण होते हैं। यह आपकी खुजली को शांत कर सकते हैं।


लैवेंडर ऑयल


लैवेंडर ऑयल में शक्तिशाली एंटीफंगल गुण होते हैं। लैवेंडर तेल से सिर की मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है, रूसी कम होती है और सिर को शांति मिलती है।

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना