Tour Package: अक्टूबर में शुरु हो रहे हैं ये 3 टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 30, 2024

वैसे घूमने से दिल को काफी सुकून मिलता है और तनाव भी कम हो जाता है। अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान करते हैं तो दोगुना सुकून का अहसास होता है। अगर आप भी परिवार के साथ अक्टूबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस मौसम में न ज्यादा गर्मी होती है न ही अधिक सर्दी। दरअसल, बेंगलुरु वालों के लिए भारतीय रेल विभाग कुछ खास टूर पैकेज लेकर आया है। आइए आपको इन टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।

गोवा टूर पैकेज


- भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर पाएंगे।

- ध्यान रखें कि पैकेज में सुविधाएं मिलने के बाद ही टिकट बुक करें।

- यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है। इसके साथ ही पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

- पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 18,740 रुपये है।

-3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14,500 रुपये है।

-बच्चों के लिए पैकेज फीस 9,520 रुपये है।

- अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।


कुक्के सुब्रमण्यम टूर पैकेज


- आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इसके साथ ही आप हर शनिवार टिकट बुक कर पाएंगे।

- पैकेज की बात करें तो इसमें  2 रात और 3 दिनों का है।

- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

- इस पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 11100 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 9080 रुपये है।

- बच्चों के लिए पैकेज फीस 7230 रुपये है।


कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज


- भारतीय रेवले के इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।

- यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।

- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 13340 रुपये है।

- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 10130 रुपये है।

- वहीं, बच्चों के लिए पैकेज फीस 7430 रुपये है।

प्रमुख खबरें

Acne Scars: एक्ने स्कार्स से हो गए हैं परेशान तो जानिए बचाव के तरीके, वरना खराब हो सकती है स्किन

History of Maharashtra Politics Part 7 | बैकसीट से ड्राइविंग सीट पर आ पाएगी कांग्रेस | Teh Tak

History of Maharashtra Politics Part 6 | क्यों कई मोर्चों पर नाकाम रहे उद्धव | Teh Tak

History of Maharashtra Politics Part 5 | जब दंगों की आग में झुलसी देश की आर्थिक राजधानी | Teh Tak