New car In India: हो जाईये तैयार, जून-जुलाई में लॉन्च होने जा रही हैं ये 3 दमदार गाड़ियां

By अंकित सिंह | May 31, 2023

2023 के मध्य में भारत का कार बाजार गुलजार होने जा रहा है। जून में भारतीय बाजार में तीन जबरदस्त कारों की एंट्री होने जा रही है। ये तीनों गाड़ियां दिखने में जितनी शानदार है उतनी ही दमदार भी हैं। मारुति की सबसे बहुप्रतीक्षित मॉडल के साथ ही हम हुंडई और होंडा की भी दो नई SUVs देखने वाले हैं। चलिए इनके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: MG Gloster Blackstorm: भारत में लॉन्च हुई MG की यह दमदार कार, लुक और फीचर्स के आप भी हो जाएंगे दीवाने


Maruti Suzuki Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर SUV का लोगों को इंतजार है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और इसकी कीमतों की घोषणा 7 जून को होने जा रही है। मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए AllGrip Pro 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा। यह कार 5 सीटर है। इसकी लंबाई 3,985 एमएम है जबकि चौड़ाई 1,645 एमएम की है। ऊंचाई की बात करें तो यह 1720 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें जबरदस्त दी गई है और वह है 210mm की। इसकी अनुमानिक कीमत फिलहाल 10 से 12 लाख रुपये है।


Hyundai Exter

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी हुंडई अपनी अगली शानदार कार भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। हुंडई ने अपनी इस से कार का नाम Exter रखा है। 10 जुलाई को यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी इसको लेकर पहले से ही बुकिंग शुरू कर चुकी है। दमदार इंजन के साथ-साथ इसमें कई ऐसे फीचर्स होंगे जो अब तक सिर्फ महंगी गाड़ियों में ही मिलते रहे हैं। Exter में मैन्युअल और AMT यूनिट के साथ 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा यह एक सीएनजी संस्करण में भी होगा। माइक्रो-एसयूवी सात वेरिएंट और नौ रंगों में उपलब्ध होगी। Exter अपना प्लेटफॉर्म Hyundai Grand i10 Nios और Aura के साथ शेयर करती है।

 

इसे भी पढ़ें: इस तारीख को लॉन्च होगी Hyundai Exter, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत


Honda Elevate

होंडा कार्स इंडिया 2023 में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले बाजार में एक शानदार एसयूवी कार लॉन्च करेगी। कंपनी के इस कार को होंडा एलिवेट का नाम दिया गया है। 6 जून को यह अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। यह उसी 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इकाई द्वारा संचालित हो सकता है जो नई पीढ़ी की होंडा सिटी में उपयोग किया जाता है। यह अधिकतम 121PS की शक्ति और 145Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जानकारी के मुताबिक भारत में होंडा एलिवेट की कीमत 10.50 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी