By रेनू तिवारी | Jun 18, 2020
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई। उनके बांद्रा वाले घर में सुशांत का शव उनके बेडरूम में पंखे से लटका पाया गया। सुशांत की मौत कैसे हुई हैं उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। कथित तौर पर ये मान कर चला जा रहा हैं कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यहीं आया हैं कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है बाकि विसरा जांच भी भेज दी गयी हैं। 34 साल के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई सन्न हैं। कहा जा रहा हैं कि सुशांत सिंह डिप्रेशन में थे, इस बात में कितनी सच्चाई हैं ये किसी को नहीं पता। हो सकता है ये कोई कहानी हो ताकि कुछ लोग डिप्रेशन की आड़ में सुशांत के साथ किए गये अपने टॉर्चर को छुपा सकें।
सुशांत की मौत अभी भी अपने साथ कई सवाल लिए हुए हैं। सुंशात की मौत के बाद अब बॉलीवुड पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूरे बॉलीवुड पर केवल कुछ लोग ही कब्जा करके बैठे हुए हैं।आउटसाइडर को बॉलीवुड के ये खानदानी लोग कभी नहीं अपनाते। वहीं स्टार किड्स को एक्टिंग नहीं आने के बावजूद भी स्टार की तरह ही ट्रीट किया जाता हैं और लगातार फिल्में दी जाती हैं। तुषार कपूर जैसे इंसान भी बॉलीवुड में गूंगा बनकर जिंदा हैं। वैसे तो पूरा बॉलीवुड हजारों सवालों से घिरा है लेकिन सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे इन 20 सलाव का जवाब बॉलीवुड को देना होगा।
1- बॉलीवुड में आखिर क्यों बाहर के आये एक्टर-एक्ट्रेस को एक्सेप्ट नहीं किया जाता?
2- अर्जुन कपूर की आखिरी फिल्म कौन सी हिट थी इसके बारे में कोई नहीं जानता लेकिन फिर भी आशुतोष गोवरिकर जैसे मशहूर निर्देशक ने उन्हें फिल्म पानीपत में कास्ट किया।
3- अन्नया पांडे को आखिर क्यों बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला? जबकि अन्नया पांडे ने 2019 में टॉर्चर ऑफ दी इयर से डेब्यू किया था। ये फिल्म साल की सबसे फ्लॉप फिल्म थी।
4- क्रिकेट और तलवार बाजी सीखने के बाद सुशांत ने पर्दे पर धोनी के किरदार को जिंदा किया था लेकिन उन्हें कोई भी अवॉर्ड नहीं मिला। आखिर क्यों?
5- छिछोरे फिल्म की पूरी कास्ट शानदार थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। क्रिटिक्स ने भी छिछोरे को जबरदस्त रिव्यू दिए थे लेकिन फिल्म में कोई स्टार का बच्चा नहीं था इस लिए फिल्म को दर-किनारा कर दिया गया। ऐसा क्यों किया गया?
6- कंगना रनौत के बैनर लते बनी फिल्म मणिकर्निका से टीवी स्टार अंकिला लोखंडे ने शानदार डेब्यू किया था लेकिन अंकिता अपने लिए कोई भी बिकाऊ अवॉर्ड नहीं खरीद सकीं।
7- बॉलीवुड में अगर किसी को एक्टर बनना है या काम चाहिए तो बॉलीवुड पर कब्जा किए बैठे लोगों की पार्टी का हिस्सा होना ही पड़ेगा। भले आप लोन लेकर पार्टी करें, ऐसा कल्चर आखिर क्यों हैं?
8- संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, जगदीप अलहाव, राज कुमार राव, नावाजुद्दीन सिद्दकी, रोहित शौरी, के के मेनन, मनोज बाजपयी, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, पियूष मिश्रा जैसे कलाकार कभी कोई सुर्खियां क्यों नहीं बना पाते?
9- करण जौहर कभी किसी बाहरी स्टार को अपनी फिल्म में कास्ट करके लॉन्च क्यों नहीं करते?
10- करण जौहर लगातार कलंक, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर जैसी फिल्म बनाने के बाद भी कभी फ्लॉप क्यों नहीं हुए। वहीं किसी आउटसाइडर की एक फिल्म भी फ्लॉप हो जाए तो उसका करियर खत्म? कपूर खानदान के लोग, करण जौहर , यश राज बैनर क्या शिव का अमृत पीकर आये है?
11- चाटू मीडिया: अरे घर में हर कोई काम करता हैं लॉकडाउन में उनका झाडू-पोंछा दिखाने की क्या जरूरत थी। बॉलीवुड पर कब्जा करें बैठे खानदानी लोग कई मीडिया वालों का घर चला रहे हैं उनसे पीआर करवाकर।
12- सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई, किन कारणों से हुई पुलिस इसकी छानबीन कर रही हैं लेकिन पुलिस जांच से पहले ही मीडिया ने यह फैला दिया की सुशांत डिप्रेशन में थे। आखिर ऐसा क्यों किया गया?
13- सुशांत की 2019 सितंबर में छिछोरे फिल्म रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिर पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद उनकी फिल्म ड्राइव आयी। जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत फिल्म दिल बेचारा में नजर आने वाले थे। आगे भी उनके पास फिल्म के कई ऑफर थे जिसपर वह सोच-विचार कर रहे थे। फिर आखिर सुशांत को कौन का तनाव था जिसके कारण उन्होंने अपनी जान ले ली।
14- सुशांत अगर निजी जीवन में परेशान थे तो उनकी बहन, पिता , गर्फफ्रेंड, दोस्तों, साथ रह रही टीम को कुछ भी क्यूं नहीं मेहसूस हुआ। डिप्रेशन में तीन दिन पहले अपनी एक्स मेनेजर की सुसाइड पर कोई श्रद्धांजलि कैसे देता? लेकिन सुशांत ने दी थी।
15- जब भी कोई बॉलीवुड पर कब्जा करे हुए लोगों के खिलाफ कुछ भी बोलता हैं तो उसे पागल क्यों घोषित कर दिया जाता हैं। झूठ को सच बनने में बॉलीवुड के दोगले लोगों का मीडिया भी साथ देती है।
16- सुशांत ने अपनी जान ले ली उसके बाद उन्हें डिप्रेशन का शिकार, पागल, कमजोर बनाया गया लेकिन सुशांत से पहले भी कई ऐसे लोग रहे हैं जिनके करियर को भाई-भतीजावाद करने वाले लोगों ने खत्म कर दिया।
17- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने विवेक ऑबराय, ऐश्वर्या राय, अरजीत सिंह का करियर कैसे चौपट किया ये किसी से छुपा नहीं हैं। तब भी लोग इनके फैन है आखिर क्यों?
18 - जब कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के खिलाफ आवाज उठाई थी तो कंगना को काला जादू-टोना करने वाली कहा था। पागलपन की बीमारी का शिकार कहा गया था। उस वक्त आखिर कंगना के साथ कोई क्यों नहीं खड़ा हुआ? अगर कंगना पागल होती तो क्या आज वो सुपरस्टार होती?
19-बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान जैसा कलाकार सो सालों मे एक बार जन्म लेता हैं लेकिन इरफान खान को बॉलीवुड में वो इज्जत नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। ऐसा इस लिए क्योंकि वो आउटसाइडर थे।
20- सुशांत सिंह राजपूत को एल्कोहलिक कहा गया। जबकि आज तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं सामने आयी जिसमें सुशांत ने ड्रंक ड्राइव की हो, या शराब पीकर किसी को मारा हो, नशे में किसी से बदतमीजी की हो। वहीं संजय दत्त की ड्रग्स की कहानी और स्टार किड्स की नशे वाली पार्टी के बारे में वीडियो और आर्टिकल सोशल मीडिया और मीडिया पर भरें पड़े हैं?