ध्यान दें शराब के शौकीन, दिल्ली में पांच दिन रहेगा Dry Day, नहीं बिकेगी शराब, नोट करें ये तारीखें

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 04, 2025

ध्यान दें शराब के शौकीन, दिल्ली में पांच दिन रहेगा Dry Day, नहीं बिकेगी शराब, नोट करें ये तारीखें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल और मई के महीने में कई धार्मिक त्योहार होने वाले है। इन त्योहार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने चुनिंदा दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने अप्रैल, मई और जून के महीने में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए उन दिनों की सूची जारी कर दी है जब राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे रहेगा।

 

इस संबंध में हाल ही में आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल महीने में तीन दिन ड्राई डे रहेगा। दिल्ली में शराब की दुकानें अप्रैल में छह अप्रैल यानी राम नवमी के मौके पर बंद होगी। इसके बाद महावीर जयंती (10 अप्रैल) और गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) को भी शराब बिक्री नहीं होगी क्योंकि दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा मई के लिए भी दो दिन के लिए ड्राई डे होगा। इस दौरान 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के लिए और छह जून को ईद-उल-जुहा को देखते हुए ड्राई डे होगा।

 

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ड्राई डे

राम नवमी (6 अप्रैल)

महावीर जयंती (10 अप्रैल)

गुड फ्राइडे (18 अप्रैल)

बुद्ध पूर्णिमा (12 मई)

ईद-उल-जुहा (6 जून)

 

यह निर्देश दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के अनुसार जारी किया गया। यह निर्देश सरकार की उस मानक प्रथा का हिस्सा है जिसके तहत महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर उनका सम्मानजनक पालन सुनिश्चित किया जाता है।

प्रमुख खबरें

पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया