By रितिका कमठान | Apr 04, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल और मई के महीने में कई धार्मिक त्योहार होने वाले है। इन त्योहार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने चुनिंदा दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने अप्रैल, मई और जून के महीने में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए उन दिनों की सूची जारी कर दी है जब राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे रहेगा।
इस संबंध में हाल ही में आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल महीने में तीन दिन ड्राई डे रहेगा। दिल्ली में शराब की दुकानें अप्रैल में छह अप्रैल यानी राम नवमी के मौके पर बंद होगी। इसके बाद महावीर जयंती (10 अप्रैल) और गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) को भी शराब बिक्री नहीं होगी क्योंकि दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा मई के लिए भी दो दिन के लिए ड्राई डे होगा। इस दौरान 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के लिए और छह जून को ईद-उल-जुहा को देखते हुए ड्राई डे होगा।
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ड्राई डे
राम नवमी (6 अप्रैल)
महावीर जयंती (10 अप्रैल)
गुड फ्राइडे (18 अप्रैल)
बुद्ध पूर्णिमा (12 मई)
ईद-उल-जुहा (6 जून)
यह निर्देश दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के अनुसार जारी किया गया। यह निर्देश सरकार की उस मानक प्रथा का हिस्सा है जिसके तहत महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर उनका सम्मानजनक पालन सुनिश्चित किया जाता है।