Delhi-NCR में लगेगी नौकरियों की झड़ी, महिलाओं को मिलने वाला है शानदार मौका

By रितिका कमठान | May 29, 2024

दिल्ली एनसीआर में नौकरियों की बौछार आने वाले समय में होने वाली है। यहां जल्द ही नई नौकरियों के अवसर मिलने वाले है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 29 में बन रहे सड़क, सीवर और बिजली का काम पूर्ण हो चुका है।

 

अब अपैरल पार्क में अगले महीने से ही 40 फैक्ट्रियों के निर्माण का काम शुरु होगा। आवंटियों ने इस संबंध में सभी तैयारियां की है। जानकारी के अनुसार अपैरल पार्क में साइट ऑफिस तैयार हुआ है। पार्क में रेडिमेट गारमेंट्स की फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी। इन फैक्ट्रियों में काम आगामी दो वर्षों के अंतराल में शुरू होगा। गौरतलब है कि ये अपैरल पार्क जेवर एयरपोर्ट के पास निर्मित हो रहा है जो कि देश का सबसे बड़ा और आधुनिक पार्क होगा।

 

इस पार्क को बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने 92 प्लॉट का आवंटन किया था। इनमें से 65 प्लॉट का पजेशन मिल चुका है। अभी लगभग 30 से 40 प्लॉट का नक्शा पास नहीं हुआ है। इन प्लॉट का नक्शा पास कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। 

 

महिलाओं के लिए आरक्षित होगा 70% रोजगार 

एपैरल पार्क संगठन ने टेक्सटाइल उद्योग के लिए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए साइट ऑफिस भी तैयार किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संगठन के सदस्यों की बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में यह तय हुआ है कि 30 से 40 फैक्ट्री का निर्माण अगले महीने तक शुरू होगा। अपैरल पार्क में 65 प्लॉट के अलावा अन्य का पोजेशन भी जल्द ही दिया जाएगा। यहां जो भी यूनिट स्थापित होंगी उनका कंट्रोल डिजाइन भी बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक स्पार्क की तैयार होने के बाद यहां तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पार्क की खासियत है कि यहां महिलाओं को रोजगार देने पर फोकस किया जाएगा, जिसके लिए 70 फीसदी आरक्षण रखा गया है। 

 

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद नोएडा के साथ पूरे एनसीआर में एक नई ऊर्जा मिलेगी। यहां कई इलाकों में फैक्ट्रियां और उद्योग धंधे लगाए जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में रोजगार के साधन और अधिक बढ़ेंगे। इन उद्योग और फैक्ट्री से क्षेत्र का विकास होगा। अपैरल पार्क के बनने से क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत