Stock Market में अचानक आई तूफानी तेजी, अचानक Sensex बढ़ा 1700 अंक

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 08, 2025

Stock Market में अचानक आई तूफानी तेजी, अचानक Sensex बढ़ा 1700 अंक

शेयर बाजार इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। कोराबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी मगर मंगलवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1700 अंक से अधिक चढ़ा है। निफ्टी में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

 

दोपहर तक सेंसेक्स 74,800 और निफ्टी 22,650 के स्तर पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट का ये स्तर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी बैठक में होने वाले फैसले से पहले ये तेजी देखने को मिली है। माना जा रहा है कि आरबीआई एमपीसी बैठक में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करने पर विचार कर रहा है।

 

बाजार में तेजी होने के कारण बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी देखने को मिला है। मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 4.61 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 393.86 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स तीन फीसदी है। धातु, रियल्टी और वित्तीय क्षेत्रों में 2% से अधिक की बढ़त देखने को मिली है। इंडिया फियर गेज 10.2% गिरकर 20.47 पर आ गया है।

 

जानें मार्केट में आई तेजी का कारण

- अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भारी उछाल के चलते आज भारतीय बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। विशेषकर आईटी शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इस बीच, जापान का निक्केई 5.6 प्रतिशत चढ़ गया।

- 9 अप्रैल को आरबीआई एमपीसी की बैठक के फैसले आने वाले हैं, ऐसे में उम्मीद है कि रेपो रेट में 25 फीसदी की कमी आ सकती है, जिसके कारण बाजार सकारात्मक बना हुआ है।

- सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है, जिसके चलते निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बड़े निवेशक भी इस गिरावट पर अपने पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक जोड़ रहे हैं।

- कच्चे तेल की कीमत गिर गई है। यह 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। जो अगस्त 2021 का सबसे निचला स्तर है। ट्रम्प के टैरिफ़ से बड़ी गिरावट आई है।

 

बीएसई के शीर्ष 30 शेयरों में से सभी शेयर हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो और टाइटन के शेयरों में हुई है, जिनमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, एसबीआई, एलटी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है।

प्रमुख खबरें

Tel Aviv एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमला, Air India ने डाइवर्ट की अपनी फ्लाइट

इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव होंगे बेहद अहम खिलाड़ी, एक्सपर्ट्स ने बताया गेंदबाज को घातक

Ramban Accident: 700 फुट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

पंजाब किंग्स ने किया ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड प्लेयर को 3 करोड़ में किया टीम में शामिल