Ghaziabad स्टेशन पर औरंगजेब की पेेंटिंग को लेकर हंगामा, मुस्लिम आक्रांता बता पोती गई कालिख,

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2025

Ghaziabad स्टेशन पर औरंगजेब की पेेंटिंग को लेकर हंगामा, मुस्लिम आक्रांता बता पोती गई कालिख,

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब प्लेटफॉर्म पर सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत बनाई गई मुगल शासक औरंगजेब की पेंटिंग पर कालिख पोत दी गई। हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने औरंगजेब की पेंटिंग पर कालिख पोत दी और स्टेशन पर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और सार्वजनिक संपत्ति पर “मुस्लिम आक्रमणकारी” की पेंटिंग की मौजूदगी पर गुस्सा जताया। हिंदू रक्षा दल के सदस्य विपिन राजपूत ने कहा कि वे ऐसे नीच व्यक्ति की तस्वीर नहीं देखना चाहते, जिसने उनके पूर्वजों के खिलाफ अत्याचार किए हों।

इसे भी पढ़ें: UN पहुंचा औरंगजेब की कब्र का मामला, मुगल वंशज ने महासचिव को चिट्ठी लिख सुरक्षा की मांग की

प्रदर्शनकारियों ने ऐसी छवियों को हटाने की मांग करते हुए कहा कि यह देश महाला प्रताप, सूरजमल और ब्रह्मजी जैसे हमारे नायकों का है, उनके जैसे चोरों का नहीं। इस घटना के कारण मंच पर अराजकता फैल गई क्योंकि समूह ने कलाकृति को खराब कर दिया और अपना विरोध जारी रखा। हालांकि, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कालिख पोती गई पेंटिंग मुगल शासक औरंगजेब की नहीं, बल्कि बहादुर शाह जफर की थी।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी हैं Virat Kohli के फैन, संन्यास पर कही ये बात