By अनुराग गुप्ता | Jan 07, 2021
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमने सबसे पहले चार राज्य में ड्राई रन किया था उन चार राज्यों से मिले फीडबैक में हमने सुधार किए। अब 8 जनवरी को देशभर में ड्राई रन किया जाना है। बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर वैक्सीन का ड्राई रन देश के सभी जिलों में होगा। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पांच जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन हो चुका है जबकि हरियाणा में गुरुवार को हो रहा है।
टेस्ट में नहीं हो कमी
इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को सलाह दी कि भले ही हम वैक्सीन के कामों में व्यस्त हो जाएं लेकिन टेस्टिंग की संख्या में कमी नहीं आनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ में संक्रमितों के मामलों में अचानक वृद्धि आई है। इससे हमें चेतावनी मिलती है कि हम भले ही वैक्सीन के कामों में जुट जाए लेकिन टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक हमने जो काम मुस्तैदी से किया है उसमें कमी नहीं आनी चाहिए।
उपलब्ध होने वाली हैं दो वैक्सीन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि भारत की दो वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन है, जो देश में उपलब्ध होने की स्थिति में आ गई हैं। हमारी कोशिश है कि इन वैक्सीन को हम सभी देशों में पहुंचा दें ताकि इन वैक्सीन को पहले फेस में लगाए जा रहे प्राथमिकता समूह को लगाया जा सके।