गर्मियों में हो सकती है आँखों से जुड़ी कई समस्याएं, बचने के लिए आजमाएं यह टिप्स

By एकता | May 05, 2022

गर्मियों के मौसम में हम अपने चेहरे के हर हिस्से पर ध्यान देते हैं और उनकी देखभाल करते हैं पर अपनी आँखों को हमेशा ही अनदेखा कर देते हैं। चिलचिलाती गर्मी की लहरों और धूप की वजह से हमारी आँखों पर बुरा असर पड़ता है। इस मौसम में अत्यधिक गर्मी और हानिकारक यूवी किरणों की वजह से हमें आंख सुखना, आँखों में दर्द और एलर्जी, कॉर्निया बर्न जैसी कई आँखों से जुडी कई समस्याएं झेलनी पड़ती है। इसलिए गर्मी में हमें हमारी आँखों का ख़ास ध्यान रखने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिनकी मदद से इस मौसम में आप अपनी आँखों की अच्छे से देखभाल कर पाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा फिटनेस का ऐसा फीवर कि बस में ही करने लगी वर्कआउट, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे गजब


- अगर आप अपनी आँखों को गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें। गर्मी में हमारी आँखों के आंसू सुख जाते है इसलिए आप जितना पानी पीयेंगे उतना ही आपकी आँखों को आंसुओं का उत्पादन करने में मदद मिलेगी। इससे आपको आंख सूखने की समस्या नहीं होगी।

 

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी की वजह से आपको भी हो रही हैं बेचैनी जैसी समस्याएं, तो आज ही ट्राई करें यह 'Miracle Tea'


- गर्मी के मौसम में बाहर बहुत तेज धूप होती हैं इसलिए अपनी आँखों को बचाने के लिए घर से निकलते समय हमेशा बड़े साइज के सनग्लास का इस्तेमाल करें। सनग्लास आपकी आँखों को सुरक्षा देगा और इसकी वजह से आपकी आँखों का कॉर्निया बर्न की समस्या से बचाव होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Postpartum Hair Loss: बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को क्यों होती है बाल झड़ने की समस्या?


- गर्मी में हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं पर क्या आपको पता है यह क्रीम आपकी आँखों में समस्या पैदा कर सकती है। जब भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें तो अपनी आँखों के आसपास के हिस्सों पर इसे लगाते समय सावधानी बरतें। सारी सनस्क्रीन, एसपीएफ में उच्च होते हैं। अगर यह आपकी आँखों में चली जाएगी तो जलन पैदा करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: First Anniversary: इन रोमांटिक तरीकों से मनाएं शादी की पहली सालगिराह का जश्न, सालों तक यादें रहेंगी ताजा


- गर्मियों के मौसम में आप हमेशा अपने पास आई ड्रॉप रखें। आँखों में सूखेपन, जलन या फिर दर्द की समस्या हो रही है तो इसका इस्तेमाल करें। आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आपकी आँखों को गीलापन मिलेगा और सूखेपन की समस्या खत्म होगी।

प्रमुख खबरें

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा