जिसने नारी का अपमान किया उसके कुल में पानी देवा-नाम लेवा कोई नहीं बचा- शिवराज सिंह चौहान

By दिनेश शुक्ल | Nov 01, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डबरा से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी के समर्थन में सभा के दौरान कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं कि मैं इमरती देवी को आइटम कहता हूं, तो जनता ताली बजाती है और चुनाव आयोग कार्यवाही करता है। कमलनाथ जी के विचारों पर धिक्कार है। एक मां, एक बहन, एक बेटी का अपमान करते हुए तुम्हें शर्म नहीं आती कमलनाथ, तुम्हें लज्जा नहीं आती ? नारी का अपमान भारत की संस्कृति नहीं है, यह भारत की परंपरा नहीं है, यह भारत के जीवन मूल्य नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के हुए सिंधिया ने मांगा कांग्रेस के लिए वोट, क्या यह “Old habits die hard

उन्होंने कहा कि डबरा के भाइयों बहनों कमलनाथ जी ने आपकी गैरत को ललकारा है। डबरा के भाइयों बहनों मुझे बताओ कि आप अपनी बहन के अपमान का बदला लेंगे कि नहीं लेंगे ? अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा कमलनाथ जी। याद करो डबरा वालों जब माता सीता का अपहरण हुआ था, तब रावण को बहुत समझाया गया था। मंदोदरी, विभीषण, मंत्री सुमंत सभी ने रावण को समझाया था कि मान जाओ और सीता जी वापिस करके भगवान राम की शरण में चले जाओ। रावण का अहंकार नहीं माना और अंत में रावण का वंश सहित विनाश हो गया। जिसने नारी का अपमान किया उसके कुल में पानी देवा-नाम लेवा कोई नहीं बचा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा