PM Modi के ऑफिस में हुआ बड़ा बदलाव, इस अधिकारी को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

By रितिका कमठान | Mar 31, 2025

मंत्रालयों में समय समय पर कई अधिकारियों के काम का तबादला किया जाता रहा है। कार्यों में फेरबदल की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा दी गई है। इस कड़ी में बड़ा बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी हुआ है।

 

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी है। अब तक वो पीएमओ में उप सचिव के पद पर नियुक्त थी। अब वो पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर काम करेंगी।

 

बता दें कि निधि तिवारी की पीएम कार्यालय में उप सचिव के तौर पर सभी सेवाएं बेहद सराहनीय रही है। उनके कार्य को देखते हुए उन्हें आगे नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम की निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी को कई अहम कार्य संभालने होंगे। इन कार्यों में प्रधानमंत्री के रोजमर्रा के कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन, सरकारी विभागों के साथ तालमेल रखना शामिल है। 

 

जानें निधि तिवारी के बारे में

बता दें कि निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी है। वो वर्तमान में पीएमओ में उप सचिव के पद पर कार्यरत थी। आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी नवंबर 2022 में पीएमओ में उपसचिव बनी थी। इससे पहले वो विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अधिकारी थी।

प्रमुख खबरें

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया

Rohit Sharma के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, सचिन-गावस्कर के नाम पर भी है Stand

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हेडक्वार्टर में पड़ी ACC की रेड, लगे ये तीन बड़े आरोप