भारतवासियों फिर सतर्क और सावधान हो जाओ, वापस आ गया है कोरोना वायरस! एक दिन में 5 लोगों की ले ली जान, 1700 से ज्यादा केस एक्टिव

By रेनू तिवारी | Dec 18, 2023

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरल से पांच मौतें हुईं - चार अकेले केरल में, जहां कोविड उप-संस्करण जेएन.1 का पता चला था, और एक उत्तर प्रदेश में हुई है। देश में कुल कोविड केसलोएड 4.50 करोड़ (4,50,04,816) था।

 

इसे भी पढ़ें: Dawood Ibrahim Hospitalized | दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, कड़ी सुरक्षा में हो रहा है डॉन का इलाज: सूत्र


संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,44,69,799) हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत आंकी गई है। अब तक कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पाक में न्यायाधीशों, उनके जीवनसाथियों को हवाई अड्डों पर जामा-तलाशी से छूट मिलेगी


केरल में कोविड उप-संस्करण JN.1

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की चल रही नियमित निगरानी गतिविधि के हिस्से के रूप में केरल की एक 79 वर्षीय महिला में COVID-19 उप-संस्करण JN.1 का एक मामला पाया गया है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि यह मामला 8 दिसंबर को दक्षिणी राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम से आरटी-पीसीआर सकारात्मक नमूने में पाया गया था।


प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा