दुनिया के पहले रोबोट पत्रकार ने एक सेकंड में लिख डाला लेख

FacebookTwitterWhatsapp

By अमृता गोस्वामी | Jan 20, 2017

दुनिया के पहले रोबोट पत्रकार ने एक सेकंड में लिख डाला लेख

बच्चों, आपने अखबारों, टीवी या इंटरनेट पर प्रकाशित खबरें तो देखी-पढ़ी ही होंगी और इन्हें देखकर आपके मन में भी विचार जरूर आया होगा कि आप भी कोई लेख, खबर, कविता, कहानी या अपने आदर्शों के बारे में लिखें और उसे अपने नाम के साथ अखबार, मैग्जीन में प्रकाशित होते देखें। दोस्तों, लेख लिखना अच्छी बात है इससे हमारा समय भी व्यर्थ नहीं होता और हमारा ज्ञान भी बढ़ता है। आज हमारे देश में कई अखबार, मैग्जीन तो ऐसी भी हैं जो सिर्फ बच्चों के लिखे लेख ही छापते हैं।

लेख लिखने को लेकर एक बहुत ही रोचक बात आपको बताती हूं जिससे आप भी लिखने के लिये जरूर इन्सपॉयर होंगे। आप यह जानकर आश्चर्य चकित हुए बिना नहीं रह पाएंगे कि अब इंसान ही नहीं बल्कि मशीनी रोबोट भी लेख लिखने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। जी हां! हाल ही में चीन के एक अखबार में 300 शब्दों का ऐसा लेख प्रकाशित हुआ है जो दुनिया में पहली बार किसी रोबोट द्वारा लिखा गया है। कहा जा रहा है कि इस पत्रकार रोबोट ने अपने 300 शब्दों के इस लेख को महज एक सेकंड में लिखा है जिसका विषय वसंत उत्सव के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से संबंधित है। इस तरह के रोबोट को विकसित करने वाली टीम के प्रमुख शोधकर्ता और पेकिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वान शियाओजुन का कहना है कि इस रोबोट ने एक सेकेंड में ही खबर लिख दी और वह छोटी खबर एवं लंबी खबर दोनों लिख सकता है। रोबोट के लिखे लेख को चीन के गुआंगझोउ शहर के ‘सदर्न मेट्रोपोलिस डेली’ न्यूज़ पेपर में प्रकाशित किया गया है।

 

गौरतलब है कि दुनिया के इस पहले रोबोट जर्नलिस्ट का सफल परीक्षण हाल ही में चीन में किया गया। इस पत्रकार रोबोट को ‘शियाओ नान’ नाम दिया गया है। प्रोफेसर वान का कहना है कि हालांकि ‘शियाओ नान’ की सहयोगी संवाददाताओं से तुलना की जाए तो इसकी आंकड़े के विश्लेषण की क्षमता बेहतर है और वह ज्यादा तेजी से खबर भी लिखता है किन्तु अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस तरह के बुद्धिमान रोबोट संवाददाताओं की जगह पूरी तरह से ले पाएंगे। ये रोबोट अभी इतने विकसित नहीं हो पाए हैं कि किसी का व्यक्तिगत साक्षात्कार ले पाएं या बाद के सवालों का सोच समझकर जवाब ही दे पाएं। ये रोबोट किसी साक्षात्कार या बातचीत में खबर का कोण पकड़ने जितने सक्षम नहीं हैं।

 

दोस्तों, मजा आया न सुनकर कि आपके रोबोट मित्र भी अब खबरों की दुनिया में उतर आए हैं। तो चलिए आप भी अपना कागज पेन उठाइये और लिख डालिए कोई अच्छा सा रोचक लेख जो आपके रोबोट मित्र को टक्कर दे सके और आपका इंसानी दिमाग रोबोट से सदैव इक्कीस ही रहे।

 

अमृता गोस्वामी

प्रमुख खबरें

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल