America ने यमन के हूती विद्रोहियों पर फिर हवाई हमले किए , विस्फोटकों से लदी नौकाओं को किया नष्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2024

अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर फिर से हवाई हमले किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सेना के ‘सेंट्रल कमांड’ ने बताया कि अमेरिकी सैन्य बलों ने बृहस्पतिवार को विस्फोटकों से लदी उन चार ड्रोन नौकाओं और सात पोत रोधी क्रूज मिसाइल लॉन्चर को नष्ट कर दिया, जिनके द्वारा लाल सागर में पोतों को निशाना बनाए जाने की आशंका थी।

सेंट्रल कमांड ने कहा, ‘‘वे क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के पोतों और वाणिज्यिक पोतों के लिए खतरा थे। ये कदम नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे और अमेरिकी नौसेना एवं वाणिज्यिक पोतों के लिए अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र को अधिक सुरक्षित बनाने में मदद करेंगे।’’

हूती विद्रोहियों ने इस हमले में नुकसान होने की पुष्टि नहीं की है। गाजा में इजराइल के हमले के विरोध में हूती विद्रोही नवंबर के बाद से लाल सागर में पोतों को लगातार निशाना बना रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने अन्य सहयोगियों के समर्थन से हाल में हूती ठिकानों को निशाने बनाकर हवाई हमले किए हैं।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?