भारतीय मीडिया-मनोरंजन उद्योग का कारोबार 27 से 29 अरब डॉलर के बीच: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग का कारोबार वर्ष 2022 में 27 से 29 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। साथ ही उम्मीद जताई गई है कि वर्ष 2030 तक यह उद्योग बढ़कर 55 से 65 अरब डॉलर का हो जाएगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और बीसीजी की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया और मनोरंजन उद्योग को कोविड-19 महामारी के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह अब महामारी के पूर्व स्तर पर आ गया है।

इसे भी पढ़ें: अमित मित्रा ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, जीएसटी परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह

‘भारतीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के भविष्य’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘उद्योग के मजबूत विकास के साथ यह वर्ष 2030 तक 55 से 65 अरब डॉलर तक बढ़ने की ओर अग्रसर है। ओटीटी (ओवर द टॉप) और गेमिंग मंचों के बढ़ते चलन के साथ इसके 65 से 70 अरब डॉलर तक पहुंचने की भी संभावना है।’’ रिपोर्ट में कुछ मीडिया खंड खासकर ओटीटी मंचों की भूमिका कर जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है कि यह क्षेत्र तकनीक में प्रगति और उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार के साथ तेजी से बढ़ रहा है।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh : ईवीएम को नुकसान पहुंचाने वाले वाईएसआरसीपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया

हिंदू नेताओं के सम्मेलन में Owaisi को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराने की मांग

‘आइए बैठकर बात करें’: पाकिस्तान के PM Shahbaz ने इमरान खान के साथ सुलह की पेशकश की

America सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए मालदीव से साझेदारी को प्रतिबद्ध: Blinken