गंगा के नीचे बनने वाली सुरंग अपनी तरह की पहली होगीः सुप्रियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

कोलकाता। केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर परियोजना के तहत गंगा की तलहटी के नीचे बनायी गई सुरंग देश में अपनी तरह की पहली सुरंग है। सुप्रियो ने सुरंग के अंदर जाने के बाद कहा, ‘‘यह देश में ऐसी पहली परियोजना है। भारत में पहले कभी नदी के नीचे सुरंग नहीं बनाई गई। गंगा के नीचे बनाए जाने के कारण इसका भावनात्मक मूल्य भी है।’’

 

उन्होंने सोमवार को हावड़ा मैदान और प्रस्तावित महाकरन मेट्रो स्टेशन के बीच इस सुरंग को बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी एफकॉन्स-ट्रांसटनलस्ट्रोय के अधिकारियों से बातचीत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निजी तौर पर कार्य का निरीक्षण करने के लिए कहा है। सुप्रियो ने वहां से दो बर्तनों में मिट्टी भी जमा की जिसमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाएगी और दूसरी को वह निशानी के तौर पर खुद के लिए रखेंगे।

 

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर