गुरु तेग बहादुर की शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा और सबको एकजुट करने की प्रेरणा देती हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को गुरु तेग बहादुर को उनके शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी शिक्षाएं लोगों को मानवता की सेवा करने और एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करती हैं।

उन्होंने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं।” मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाती रहें।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी