By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा आने से पहले नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के चलते शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी रही। इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच जल्द व्यापार समझौते की संभावना का असर भी बाजार में दिखा। बृहस्पतिवार को अपराह्न 11 बजकर 45 मिनट पर रिजर्व बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा। यह चालू वित्त वर्ष की पांचवी मौद्रिक समीक्षा है। इस संबंध में निर्णय लेने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक तीन दिसंबर को शुरू हुई थी।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty लाल निशान पर, बाजार में नरमी
इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11 बजकर आठ मिनट पर 99.34 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 40,949.63 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 26.80 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,070 अंक पर चल रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 40,850.29 अंक और निफ्टी 12,037.30 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच करीब पौने ग्यारह बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 71.45 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 781.06 करोड़ रुपये की बिकवाली की।