सपा ने खुद ही बंद कर दिया था बेरोजगारी भत्ता: स्वामी मौर्य

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2018

सपा ने खुद ही बंद कर दिया था बेरोजगारी भत्ता: स्वामी मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता खुद ही बंद कर दिया था। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता सपा का 2012 का चुनावी वायदा था, जिसे खुद सपा सरकार ने ही बंद कर दिया। 2012—13 के बाद सपा सरकार ने इसे बंद कर दिया। वह विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा के नितिन अग्रवाल के सवाल का जवाब दे रहे थे।

 

पूर्व की अखिलेश यादव सरकार की प्रशंसा करते हुए अग्रवाल ने मंत्री से जानना चाहा कि क्या वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार करेंगे? सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन दिया था, जो एक हजार रुपये मासिक था। सपा इस योजना को बंद करने के लिए भाजपा को आडे़ हाथ लेती थी।

 

मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देगी। उनके विभाग ने पिछले 11 महीने में 54 हजार 190 युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी हासिल करने में मदद की है। इसके लिए हम एक पोर्टल चला रहे हैं, जिस पर 20 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है।

 

प्रमुख खबरें

नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम के मिलने लगे हैं बेहतर नतीजे

Delhi Fog| दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानें बाधित, उत्तर भारत में शीतलहर जारी

Som Pradosh Vrat: कब है सोम प्रदोष व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Gyan Ganga: भगवान शंकर के विवाह के सहमति के बाद देवतागण कैसे तैयारी में जुटे?