जहाज डूब रहा है और ‘कैप्टन डीमो’ गहरी नींद ले रहे हैं: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।’ गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और पीयूष गोयल के साथ ही आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्व (?) वित्त मंत्री (जेटली) अपने कमरे में बंद होकर फेसबुक पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं। भाजपा के कोषाध्यक्ष (गोयल) के पास भारतीय अर्थव्यवस्था की सारी कुंजी है।’’

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसएस का ‘अदृश्य हाथ’ जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है और ऐसे में अक्लमंद लोग डूबता जहाज छोड़कर भाग रहे हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं। सबकुछ विचित्र चल रहा है।’’ गौरतलब है कि जेटली ने आज फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि सुब्रमण्यम वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं और वह अपनी ‘पारिवारिक प्रतिबद्धताओं’ की वजह से अमेरिका लौट रहे हैं।

 

सुब्रमण्यम को 16 अक्तूबर, 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी। 2017 में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। 

प्रमुख खबरें

बड़ी खुशशबरी! यूपी आंगनवाड़ी में निकली हैं बंपर भर्ती, इस तरह से करें आवेदन

BPSC री एग्जाम को लेकर प्रदर्शन जारी, पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, पटरियों पर लेटे समर्थक

अपने हट्टे-कट्टे पति को झगड़े के दौरान पत्नी ने उतारा मौत के घाट, शव को टुकड़े में काट कर लगाया ठिकाने, महिला हुई गिरफ्तार

PM Modi ने दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार को सराहा