बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक से अधिक उछला; निफ्टी 13,500 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा बढ़ गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 300 अंकों की तेजी के बाद खबर लिखे जाने तक 141.15 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 46,147.84 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 43.15 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 13,509.45 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: ED ने 6,380 करोड़ के चिटफंड धोखाधड़ी मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़ोतरी इंफोसिस में हुई, जबकि एचसीएल टेक, मारुति, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एमएंडएम और टाइटन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.73 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 46,006.69 अंक पर और निफ्टी 137.90 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 13,466.30 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,153 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी