रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2024

विदेशी कोषों की निकासी और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने सपाट स्तर पर 82.85 पर कारोबार किया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजार और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने हालांकि स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.85 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.85 पर ही बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.85 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,410.05 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध बिक्री की।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा