सोना-चांदी के भाव में दिखी तेजी, जाने क्या है आज का भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

इंदौर। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना भाव 90 रुपये प्रति दस ग्राम एवं चांदी भाव 150 रुपये प्रति किलोग्राम (सोमवार की तुलना में) की तेजी लिए रहे। व्यापार में सोना ऊंचे में 32,560, नीचे में 32,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 37,025 एवं नीचे में 36,900 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे।

इसे भी पढ़ें: सोने के भाव में दिखी कमी, जाने आज के सोने-चांदी का क्या है भाव

 

सोना 32,530 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 36,975 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग।

 

प्रमुख खबरें

आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की

उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

मुर्मू ने मलयालम लेखक वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिला