हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2020

लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत में मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद और उसके तीन करीबियों के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी हो गई है। इन गवाहों में कुछ राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव निचले सदन में हुआ पास

 

आतंकवाद रोधी अदालत-1 ने 11 दिसंबर को सईद और उसके करीबियों हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था। अदालत के एक अधिकारी ने छह से अधिक घंटे तक चली सुनवाई के बाद बताया कि सईद और उसके करीबियों के वकीलों ने बृहस्पतिवार को यहां आतंकवाद रोधी अदालत-1 में 

अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी कर ली। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ सकता है जनरल बाजवा का कार्यकाल, पाक में 3 विधेयक सर्वसम्मति से पारित

उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने सईद और अन्य के खिलाफ अच्छी तादाद में गवाह पेश किये। अधिकारियों ने बताया कि एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने बचाव पक्ष के वकीलों को शुक्रवार से अपने गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।

 

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी

अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन

राजस्थान में ब्राह्मण को सीएम बनाने में अहम भूमिका निभाई: आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य बड़ा दावा