देश में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। भारत और अमेरिका दोनों तरफ से आने वाले संकेतों से पता चला है कि इसका असर हो रहा है। भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की बैठक भी चल रही है। अमेरिका में भी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष की स्पीच सामने आई है। इसका असर कमोडिटी बाजार पर देखने को मिल रहा है। सोने-चांदी की कीमत में कमी देख रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे सोने की कीमत में 41 रुपये की गिरावट आई है। इसके साथ ही बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 76879 रुपये हो गई है। बता दें कि ये कीमत फरवरी वायदा कीमत की है। गिरावट के बाद फरवरी के लिए सोने की कीमत 76949 रुपये हो गई है। वहीं चांदी की कीमत पर गौर करें तो 92356 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोने चांदी के दाम में ये बदलाव
इस वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ये बैठक जारी है। इस बैठक में महंगाई दर को लेकर चिंता भी व्यक्त की जा रही है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और मौद्रिक नीति समिति के सदस्य भी रेपोरेट व अन्य दरों पर निर्णय लेते है। इसी बीच सोने की कीमत में मामूली गिरावट हुई है।