अमेरिका के साथ वार्ता की संभावना कमजोर होती जा रही है: उत्तर कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2019

सोल। अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा एक बार फिर उत्तर कोरिया को ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ करार देने के बाद उसने (उत्तरी कोरिया ने) मंगलवार को कहा कि उसके और अमेरिका के बीच वार्ता की संभावना क्षीण होती जा रही है। पिछले महीने स्वीडेन में उत्तर कोरिया यह कहते हुए अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से बाहर आ गया था कि वह अमेरिका द्वारा नया एवं रचनात्मक समाधान नहीं पेश किये जाने से निराश है।

इसे भी पढ़ें: उ.कोरिया ने सुपर लार्ज रॉकेट लॉन्चर का नया परीक्षण किया, किम ने टीम को दी बधाई

वार्ता प्रक्रिया फरवरी में हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत टूट जाने के बाद से गतिरोध में उलझी हुई है। दोनों के बीच बातचीत पाबंदियों से राहत सहित विभिन्न मुद्दों पर असहमति के कारण टूट गयी थी। तब से उत्तर कोरिया की मांग रही है कि अमेरिका साल के आखिर तक नयी दृष्टि के साथ सामने आए। उसने कई प्रक्षेपण किये हैं और उसमें सबसे नया प्रक्षेपण पिछले हफ्ते का है जब उसने ‘‘सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लांचर’’ दागा।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण फिर शुरु करने की चेतावनी दी

शुक्रवार को अमेरिका के विदेश विभाग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में एक बार फिर उत्तर कोरिया को ‘आतंकवाद का प्रायोजक’ करार दिया और दोहराया कि वह ‘विदेशी जमीन पर हत्याओं में शामिल है।’ किम के बड़े सौतेले भाई किम जोंग नैम की 2017 में कुआलालंपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हत्या कर दी गयी। प्रशासन ने उत्तरी कोरिया को इस मामले में नामजद किया लेकिन अप्रैल में मलेशिया के अभियोजकों ने वियतनाम की एक महिला के खिलाफ हत्या के आरोप हटा दिये थे जो एकमात्र बची संदिग्ध थी।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा