हरियाणा के खिलाड़ी अब क्रिकेट में भी कर रहे देश व प्रदेश का नाम रोशन : मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2022

चंडीगढ़  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अब क्रिकेट जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा को इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान मिली है। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत को जाता है।

 

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अंडर-19 आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में भारत की शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा किया है । इस टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी रोहतक के निशांत सिंधु , हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान भी हैं । रोहतक के निशांत ने नॉटआउट रहते हुए अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में शानदार भूमिका निभाई।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अम्बाला में शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का जायजा लिया

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। पूरे देश में हरियाणा ऐसा राज्य है जो पदक जीतने पर खिलाड़ियों को सबसे अधिक पुरस्कार राशि देता है। हरियाणा की खेल नीति का दूसरे राज्य भी अनुकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दूसरे राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधि मंडल हरियाणा में खेलों का अध्ययन करने भी आते रहे हैं ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है पिछले 7 वर्षों में खेलों के बजट में केंद्र सरकार ने 3 गुना वृद्धि करने के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना भी की है।

 

इसे भी पढ़ें: साइंस एंड इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री अवार्डी डा. मोती लाल मदान को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

 

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन

 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ाई गई है। यह पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ पोर्टल पर करवाएं।

 

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी है। फसलों की किस्मों को अपलोड करने के लिए किसानों को अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। अगर किसी किसान को समस्या आती है तो वे स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग बोर्ड, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। फसल खराब होने की स्थिति में पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ भी पंजीकृत किसानों को ही प्रमुखता से मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों, सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों, भूमिगत दबाने एवं फसल अवशेष प्रबंधन के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अनिवार्य है। अतः सभी किसान रबी फसलों (खाली खेत एवं बीजित फसलों) का 100 प्रतिशत पंजीकरण अवश्य करवाएं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली को PM मोदी देंगे 12,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, पहली बार होगी नमो ट्रेन की एंट्री

Bastar Journalist Killed | छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या में आया नया मोड़, मुख्य आरोपी की पहचान मुकेश चंद्राकर के चचेरे भाई के रूप में हुई

Kashmir में भारी बर्फबारी की चेतावनी, बारिश-तूफान का अलर्ट जारी

तमिलनाडु के स्कूल में सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, 3 गिरफ्तार