नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी बने कूल्टर नाइल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

नाटिंघम। आस्ट्रेलियाई आलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन का स्कोर विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। कूल्टर नाइल ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये जिससे आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 79 रन से उबरकर आखिर में यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा। 

 

आईसीसी ने बयान में कहा विश्व कप 2015 के बाद आस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का औसत स्कोर 16.3 रहा है।क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि विश्व कप में इससे पहले आठवें नंबर के बल्लेबाज का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर क्या था। रिकार्ड के लिये बता दें कि इससे पहले विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 रन था जो जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में बनाया था। 

 

प्रमुख खबरें

Delhi में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच व्यक्ति ने उठाई मांग, कहा- Vote चाहिए तो Oxygen दो

हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी, BJP का कांग्रेस पर पलटवार, एक हैं तो सेफ हैं, राहुल गांधी फेक हैं

गारंटी योजना पर झूठे दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर मुकदमा दर्ज कराने पर कर रहे हैं विचार : Siddaramaiah

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तीन नए नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सब्सिडी के पैसे वापस ले लेगी सरकार