पारी का आगाज करने का विकल्प खुला है: रोहित शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017

मुंबई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिये कि वह वर्तमान आईपीएल में किसी मौके पर पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह टीम की जरूरत पर निर्भर करेगा। रोहित भारत की तरफ से वनडे में नियमित तौर पर पारी का आगाज करते हैं लेकिन इस आईपीएल सत्र में वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतर रहे हैं। मुंबई की गुजरात लायन्स पर छह विकेट से जीत में रोहित ने नाबाद 40 रन बनाये। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘मुझे पारी की शुरूआत करना पसंद है लेकिन आपको टीम के हिसाब से कुछ चीजों पर गौर करना होता हैं आपको संतुलन बनाने की जरूरत पड़ती है। मेरे चौथे या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलता है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमें लगा कि कोई ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो आखिर तक बल्लेबाजी करे। ऐसा नहीं हो रहा था और हम मैच का सही अंत नहीं कर पा रहे था। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने के लिये तैयार हूं। मैं भी पारी की शुरूआत कर सकता और मैंने अभी अपने लिये विकल्प बंद नहीं किये हैं।’’ पार्थिव पटेल और जोस बटलर मुंबई के लिये पारी की शुरूआत कर रहे हैं जबकि नीतीश राणा तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। राणा ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और आज 53 रन बनाये। रोहित ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज (राणा) नंबर तीन पर खेल रहा है। उसके पास ओरेंज कैप है। वह बेपरवाह होकर खेलता है और गेंदबाजों पर हावी रहता है। यह उसके लिये आदर्श स्थान है।''

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा