हांगकांग प्रदर्शनकारियों ने लिया ‘अर्थव्यवस्था खराब’ करने का संकल्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2019

हांगकांग। हांगकांग के एक प्रदर्शनकारी ने रविवार को एक पुलिस अधिकारी के पैर में तीर मार दिया। शहर पुलिस ने बताया कि लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का केंद्र एक विश्वविद्यालय है जहां सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। एक बयान के अनुसार तस्वीरों में दिखा कि तीर पुलिस अधिकारी के पैर में लगा जो बल की मीडिया टीम के साथ हांगकांग पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी में काम कर रहे थे। इसी विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन जारी है। बयान में कहा गया है कि अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: चीन ने हांगकांग में लोकतंत्र प्रदर्शन के बाद पहली बार सैनिक तैनात किये

कोवलून के हंग होम इलाके में परिसर में जमे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने वाली मशीनें तैनात कर रखी हैं। पास की क्रॉस हार्बर सुरंग पर कब्जा बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सुरंग मंगलवार से ही जाम है। प्रदर्शनकारियों ने संकल्प लिया कि वे ‘‘अर्थव्यवस्था को खराब’’ करेंगे क्योंकि महानगर महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन का सामना कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां, फेसबुक पर हुआ लाइव प्रसारण

वैश्विक आर्थिक केंद्र में जून महीने से ही प्रदर्शन जारी है जहां 75 लाख लोग चीनी शासन के अंदर खत्म हो रही स्वतंत्रता के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं। ‘‘ब्लॉसम एवरीव्हेयर’’ अभियान के तहत जाम किया जा रहा है और तोड़फोड़ जारी है, हांगकांग ट्रेन नेटवर्क का बड़ा हिस्सा बंद है और स्कूल तथा मॉल जबरन बंद कराए जा रहे हैं। छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने महानगर के आसपास कई बड़े विश्वविद्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया है। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्टर में सोमवार को भी ‘‘डॉन एक्शन’’ जारी रखने का आह्वान किया गया है। पोस्टर में कहा गया है, ‘‘जल्द उठिए, सीधे शासन को निशाना बनाइए और दबाव बनाने के लिए अर्थव्यवस्था खराब करिए।’’

प्रमुख खबरें

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण

CM Yogi के बटेंगे तो कटेंगे नारे का कंगना रनौत ने किया समर्थन, बोलीं- विपक्ष की बंटवारे की साजिश नाकाम हो रही

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला