अब ये नया स्मार्टफोन ऐप देगा कोरोना वायरस के खतरे की जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2020

बोस्टन। अमेरिका में कुछ वैज्ञानिक एक ऐसे स्मार्टफोन ऐप पर काम कर रहे हैं, जो लोगों की निजता की रक्षा करते हुये यह बता सकेगाकि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है। अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के मयंक वारिया सहित शोधकर्ताओं की टीम इस ऐप को विकसित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की तेजी, टीसीएस 7% चढ़ा

इस ऐप को ब्लूटूथ से लैस सेल फोन में इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को सूचित किया जा सकता है कि वे कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ करीबी संपर्क में आए हैं कि नहीं। शोधकर्ताओं ने कहा कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, चाहे उनमें कोविड-19 हो या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐप आस-पास के सेल फोन के माध्यम से ब्लूटूथ सिग्नलों को प्रसारित है और उन्हें पकड़सकता है, बशर्ते कि उस फोन में यह इंस्टॉल हो। अपलोड की गई सभी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा सत्यापित की जाती है, और सभी ऐप उपयोगकर्ताओं को स्वेच्छा से इंस्टॉल करने चाहिए। वारिया ने बताया कि ऐप किसी की भी व्यक्तिगत जानकारी उजागर नहीं करता है।

प्रमुख खबरें

सड़क पर बाइकों की मामूली टक्कर के बाद जमकर हुई चाकूबाजी, शहर में हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात... ये है मऊ कांड के पीछे की कहानी

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह