अब ये नया स्मार्टफोन ऐप देगा कोरोना वायरस के खतरे की जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2020

बोस्टन। अमेरिका में कुछ वैज्ञानिक एक ऐसे स्मार्टफोन ऐप पर काम कर रहे हैं, जो लोगों की निजता की रक्षा करते हुये यह बता सकेगाकि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।इन वैज्ञानिकों में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल है। अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के मयंक वारिया सहित शोधकर्ताओं की टीम इस ऐप को विकसित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की तेजी, टीसीएस 7% चढ़ा

इस ऐप को ब्लूटूथ से लैस सेल फोन में इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को सूचित किया जा सकता है कि वे कोविड-19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ करीबी संपर्क में आए हैं कि नहीं। शोधकर्ताओं ने कहा कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, चाहे उनमें कोविड-19 हो या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐप आस-पास के सेल फोन के माध्यम से ब्लूटूथ सिग्नलों को प्रसारित है और उन्हें पकड़सकता है, बशर्ते कि उस फोन में यह इंस्टॉल हो। अपलोड की गई सभी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा सत्यापित की जाती है, और सभी ऐप उपयोगकर्ताओं को स्वेच्छा से इंस्टॉल करने चाहिए। वारिया ने बताया कि ऐप किसी की भी व्यक्तिगत जानकारी उजागर नहीं करता है।

प्रमुख खबरें

Delhi Bomb Threats | दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को पिछले 23 बम धमकी वाले ईमेल भेजने के मामले में 12वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लिया

बाइडन प्रशासन को 9/11 हमले के सरगना के साथ समझौते को रोकने में मिली सफलता

ठाणे में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

John Mathai : आजादी के बाद संभाला रेल मंत्रालय, देश की आर्थिक तरक्की में भी दिया है अहम योगदान