खुलते ही धड़ाम से गिरा बाजार, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा लुढ़का

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को दोपहर के कारोबार तक 1200 अंकों की भारी गिरावट हुई। वैश्विक बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सके, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। रुपया भी शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद दोपहर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिर गया।

इसे भी पढ़ें: Yes Bank के आए 'अच्छे दिन', शेयरों में लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी

 कारोबारियों ने बताया कि विभिन्न सरकारों द्वारा राहत पैकेज देने के संकेतों के बावजूद निवेशकों को निराशा ही हाथ लगी। भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,600 अंक से अधिक गिर गया। यह दोपहर ढाई बजे यह 1,227.65 अंकों या 4.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,351.44 पर था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण ताजमहल बंद! ट्रैवल्स कंपनियों ने जताया ऐतराज

इसी तरह एनएसई निफ्टी में दिन के उच्च स्तर से लगभग 500 अंक की गिरावट देखने को मिली, और यह 343.85 अंकों या 3.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,623.20 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली और इसके शेयर 32 प्रतिशत से ज्यादा टूटे।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों से वायदा कारोबार में 2.96 प्रतिशत चढ़ा कच्चा तेल

 सके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई और टाइटन में भी गिरावट देखने को मिली। कारोबारियों के मुताबिक बाजार में शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह सकी क्योंकि निवेशकों की धारणा पर आर्थिक मंदी की आशंका भारी पड़ी।

इसे भी देखें- Coronavirus से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?