शुक्रवार को होगा सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक अस्पताल में ही रहेगा शव

By अंकित सिंह | Sep 02, 2021

जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया था। निधन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम कपूर अस्पताल में करवाया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम हो चुका है। रिपोर्ट कल जारी किया जाएगा। परिवारिक सूत्रों की माने तो कल ही सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर भी घर आएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक सिद्धार्थ शुक्ला का शव फिलहाल कपूर अस्पताल में ही रखा जाएगा। माना जा रहा है कि कल 10:00 या 11:00 बजे के आसपास सिद्धार्थ शुक्ला का शव परिवार को दे दिया जाएगा। इसके बाद कुछ पारिवारिक रस्मे निभाने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन


मशहूर अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-13’के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे। शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। शुक्ला को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जुहू स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो चुकी थी। कुछ खबरों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था हालांकि उनकी अचानक हुई मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उनकी मौत के खबर ने इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को भी स्तब्ध कर दिया। उनके निधन के बाद एक बार फिर से शोबिज में तनाव व दबाव को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। कूपर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने कहा, ‘‘ जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा... जिसमें थोड़ा समय लगेगा।’’ अस्पताल के डॉ. जतिन भवसार ने बताया कि करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अभिनेता को अस्पताल लाया गया था और प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्ला ने 2020 में रियेलिटी टीवी शो बिगबॉस का 13वां संस्करण जीता था। 


सलमान, अक्षय, वरुण धवन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुख


अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित नेने ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक “खूबसूरत व्यक्तित्व”…“प्रतिभाशाली शख्सियत” के तौर पर याद किया। शुक्ला का बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया था, वह 40 साल के थे। शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अभिनेता को शहर के कूपर अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। टीवी धारावाहिक “बालिका वधु” में निभाए गए किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान व लोकप्रियता दिलाई। वहीं 2020 में रियेलिटी टीवी शो “बिग बॉस” के 13वें सीजन में जीत के बाद उन्हें काफी शोहरत मिली। उनके परिवार में मां और दो बहनें हैं। “बिग बॉस” के 13वें सीजन की मेजबानी करने वाले सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ…तुम्हारी कमी महसूस होगी। परिवार के प्रति संवेदना। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।” सिद्धार्थ ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। धवन ने इंस्टाग्राम पर शुक्ला और आलिया भट्ट के साथ 2014 में आई फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावनात्मक संदेश लिखा। धवन ने लिखा, “ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें भाई। आपसे बहुत से लोग प्यार करते हैं। अपनी सहृदयता व खूबसूरत व्यक्तित्व से आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है। आज आसमान को एक सितारा मिल गया और हमने एक सितारा खो दिया। परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” माधुरी दीक्षित नेने ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अब भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। 

 

इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर शहनाज गिल का हुआ बुरा हाल, सदमे में एक्ट्रेस


माधुरी डांस रियेलिटी शो “झलक दिखला जा” के छठे संस्करण की जज थीं जबकि शुक्ला एक प्रतिभागी के तौर पर शो में शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा, “यह अविश्वसनीय और स्तब्ध करने वाला है। आप हमेशा याद आएंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।” अजय देवगन ने ट्वीट कर कम उम्र में शुक्ला के निधन को व्यथित करने वाली खबर बताया। कुमार ने ट्वीट किया, “जिंदगी और मौत दोनों हैरान करने वाली हैं लेकिन जब सिद्धार्थ शुक्ला जैसे किसी युवा का अचानक निधन हो जाता है तो बहुत दुख होता है…उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।” उन्होंने कहा, “मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता था, लेकिन इतने प्रतिभाशाली शख्स का इतनी जल्दी चला जाना, हृदयविदारक।” शुक्ला के निधन को “अनुचित” करार देते हुए अभिनेता राजकुमार राव ने लिखा, “बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे भाई। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” अभिनेत्री परिनीति चोपणा ने ट्वीट किया, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। करोड़ों लोग आपसे प्यार करते हैं।” उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने शोबिज करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, “हे ईश्वर! यह स्तब्ध करने वाला है! करीबियों और प्रियजनों के सदमे और नुकसान की भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।” 

 

इसे भी पढ़ें: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सदमे में मनोरंजन जगत, लोगों ने जताया शोक


फिल्मकार फराह खान ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘ यह साल क्या और बुरा हो सकता है? सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुन कर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं।परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’ फिल्मकार हंसल मेहता ने शुक्ला के निधन को दुखद बताया और लिखा, ‘‘ यह कोई उम्र नहीं थी दिल का दौरा पड़ने की। सबको छोड़कर जाने की भी यह कोई उम्र नहीं थी। उम्मीद करता हूं कि इस बार इस दुख और शोक का कुछ बेवकूफों द्वारा तमाशा नहीं बनाया जाएगा।’’ अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘‘ बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ.... परिवार, प्रियजन को मेरी संवेदनाएं। लाखों लोग उनसे प्यार करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला, तुम्हारी याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे, भाई। ओम शांति।’’ रिएलटी शो ‘बिग बॉस 13’में शुक्ला की साथी प्रतियोगी एवं पंजाबी अदाकारा हिमांशी खुराना ने ट्वीट किया कि विश्वास नहीं होता कि अभिनेता अब नहीं रहे। रिएलटी शो के सीजन 13 में ही नजर आए राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने लिखा , ‘‘ बिग बॉस सीजन 13 के बाद से सम्पर्क में थे, उनकी मां के साथ मेरी संवेदनाएं हैं...जिनसे वह बहुत प्यार करते थे। तुमसे बहुत प्यार है सिद्धार्थ शुक्ला और तुम्हारी हमेशा, बहुत याद आएगी।’’ ‘बिग बॉस14’ की विजेता रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘स्तब्धकारी.... भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।

 

प्रमुख खबरें

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?