Trump को मुकदमे में अंतिम जिरह करने की दी गई अनुमति न्यायाधीश ने रद्द की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2024

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क में उनके खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के दीवानी मामले में अंतिम जिरह नहीं कर सकेंगे। इससे पहले उनके वकीलों ने न्यायाधीश द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने पर आपत्ति जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति ‘प्रासंगिक’ मामलों तक सीमित रहेंगे।

न्यायाधीश आर्थर इंगोरोन ने सुनवाई के लिए अंतिम जिरह से एक दिन पहले बुधवार को ट्रंप को दी गई अनुमति रद्द कर दी। सुनवाई के बाद दोषी करार दिए जाने की स्थिति में ट्रंप पर लाखों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है और उनके न्यूयॉर्क में कारोबार करने पर भी पाबंदी लग सकती है। ट्रंप के वकील ने पहले संकेत दिया था कि उनके मुवक्किल की अपने कानूनी सहायकों की टीम के अलावा स्वयं दलील रखने की योजना है।

प्रमुख खबरें

मणिपुर के जिरीबाम से बरामद तीन शव पोस्टमार्टम के लिए एसएमसीएच लाए गए

National Press Day 2024: लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तंभ है मीडिया, जानिए नेशनल प्रेस डे का महत्व

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, 450 के पार हुआ AQI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिर बने पिता, पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म