UP में दिखा लॉकडाउन का असर, सिर्फ जरूरत का सामान लेने घरों से निकले लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 16 जिलों में लॉकडाउन का असर देखने को मिला, हालांकि लोग जरूरत का सामान खरीदने घरों से बाहर निकले। रविवार जनता कर्फ्यू के दौरान जिन सड़कों पर पूरा सन्नाटा पसरा था, आज सोमवार को उन पर लोगों की कुछ आवाजाही रही और वाहन भी चलते देखे गए। राज्य में राशन, दूध, सब्जी एवं फलों की दुकानें खुली रहीं।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की प्रदेशवासियों से अपील, बोले- लॉकडाउन को गंभीरता से लें

पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम भी खुले। सड़कों पर सन्नाटा रहा हालांकि कुछ लोग बाहर जरूर निकले। सब्जियों के ठेलों पर भीड़ नजर आई और लोग शांतिपूर्वक खरीदारी करते दिखे।राजधानी लखनऊ सहित जिन जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, वहां हर तरफ पुलिस चाक-चौबंद नजर आई। अनावश्यक रूप से किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। केवल जरूरी काम मसलन दवाएं, राशन, दूध, फल, सब्जियां लेने निकले लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई। जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। लोग आमतौर पर अपने घरों में ही हैं।

इसे भी पढ़ें: बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट कूट कर भरा था भगत सिंह में

पुलिस आम नागरिकों को समझाती नजर आई कि उनका घर में रहना कितना आवश्यक है क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव का तरीका एहतियात बरतना है।डाक, बैंक, स्वास्थ्य सहित जिन क्षेत्रों को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है, उनसे जुड़े कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद जाने की इजाजत दी गई। ऐसे 16 जिले जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या उसे पृथक किया गया है, उन जनपदों में 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया है। इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, पीलीभीत और सहारनपुर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते महिलाओं ने स्थगित किया सीएए विरोधी धरना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों के सभी नागरिकों से अपील की कि वे कहीं बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सार्वजनिक स्थानों पर न जाए, क्योंकि वे उस दौर में खड़े हैं, जहां थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। इन जिलों में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन की गश्त होगी।