मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में गोलीबारी और बंधक बनाए जाने की घटना की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट द्वारा लिए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई पुलिस ने आज पुष्टि की कि यह ‘‘आतंकवादी’’ घटना थी। इस घटना में बंदूकधारी सहित दो लोग मारे गए थे। विक्टोरिया पुलिस प्रमुख आयुक्त ग्राहम एश्टन ने बताया कि बंदूकधारी याकूब खायर का लंबा आपराधिक इतिहास था और पुलिस उसे जानती थी।
बंदूकधारी खायर ब्रिगटन बे स्ट्रीट स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार को पुलिस के साथ एक घंटे तक चले संघर्ष में मारा गया था। खायर पर सिडनी में 2009 में होल्सवर्दी सैन्य बैरकों में हमला करने की साजिश रचने के आरोप थे। हालांकि, बाद में ज्यूरी ने उसे आरोपमुक्त कर दिया था।