सभी धर्मों के बच्चों और किशोरों में मुस्लिमों का सर्वाधिक प्रतिशत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक सभी धर्मों में मुस्लिम बच्चों और किशोरों का प्रतिशत अन्य धर्मों के बालकों की तुलना में सर्वाधिक है। लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक सवाल के लिखित जवाब में जनगणना 2011 के मुताबिक अलग-अलग आयु वर्गों में मुसलमानों सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी का ब्योरा दिया।

ब्योरे के मुताबिक ‘शून्य से चार वर्ष’ के आयु वर्ग में मुसलमानों का प्रतिशत 11.28 है जबकि हिंदुओं का 9.04, ईसाइयों का 8.38 और सिखों का 7.26 प्रतिशत है। इसके मुताबिक ‘पांच से नौ वर्ष’ आयु वर्ग में मुस्लिमों का प्रतिशत 12.47, हिंदुओं का 10.23, ईसाइयों का 9.20 और सिखों का 8.10 प्रतिशत है। ब्योरे के मुताबिक ‘10 से 14 आयु वर्ग’ में मुसलमानों का प्रतिशत 12.45, हिंदुओं का 10.77, ईसाइयों का 9.92 और सिखों का 9.14 प्रतिशत है। वहीं, ‘15 से 19 आयु वर्ग’ में मुसलमानों का प्रतिशत 11.09, हिंदुओं का 9.78, ईसाइयों का 9.24 और सिखों का 10.14 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मुसलमानों सहित छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों को मिला है।

 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?